2800 करोड़ का इश्यू 26 मई से खुलेगा, एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए 1260 करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 May, 2025 03:35 PM

the issue of 2800 crores will open from may 26 1260 crores has already

एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी एजिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 26 मई 2025 को लॉन्च करने जा रही है, जो 28 मई तक खुला रहेगा। इस इश्यू के ज़रिए कंपनी ₹2,800 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

बिजनेस डेस्कः एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी एजिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 26 मई 2025 को लॉन्च करने जा रही है, जो 28 मई तक खुला रहेगा। इस इश्यू के ज़रिए कंपनी ₹2,800 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से ₹1,260 करोड़ की राशि जुटा चुकी है। इसके तहत 5.36 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ₹235 प्रति शेयर की दर से किया गया। एंकर बुक में स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, अमेरिकन फंड्स, एबरडीन, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा ट्रस्ट, टोकू यूरोप और गोल्डमैन सैक्स जैसे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भाग लिया है। साथ ही HDFC म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड और SBI जनरल इंश्योरेंस जैसे घरेलू निवेशक भी शामिल हैं।

प्राइस बैंड और आवेदन डिटेल्स

  • प्राइस बैंड: ₹223 से ₹235 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 63 शेयर
  • न्यूनतम निवेश (उच्चतम प्राइस पर): ₹16,695
  • शेयर अलॉटमेंट की संभावित तिथि: 29 मई 2025
  • शेयर लिस्टिंग की संभावित तिथि: 2 जून 2025 (BSE और NSE पर)

फंड का उपयोग

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इश्यू से प्राप्त राशि में से:

  • ₹2,016 करोड़ कर्ज चुकाने में उपयोग किए जाएंगे
  • ₹671.30 करोड़ से मंगलुरु स्थित क्रायोजेनिक LPG टर्मिनल का अधिग्रहण किया जाएगा
  • शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में खर्च की जाएगी

गौरतलब है कि जून 2024 तक एजिस वोपाक के ऊपर कुल ₹2,584 करोड़ का कर्ज दर्ज था, जिसे कंपनी इस इश्यू के जरिए काफी हद तक घटाना चाहती है।

क्या करती है एजिस वोपाक टर्मिनल्स?

एजिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड भारत की अग्रणी टर्मिनलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है। कंपनी पेट्रोलियम उत्पादों, केमिकल्स, वेजिटेबल ऑयल्स, ल्यूब्रिकेंट्स और विभिन्न गैसों (जैसे LPG, प्रोपेन और ब्यूटेन) के लिए स्टोरेज टैंक टर्मिनल्स का निर्माण और संचालन करती है।

इसकी सबसे बड़ी ताकत इसके स्ट्रैटेजिक लोकेशंस हैं- कंपनी के टर्मिनल्स देश के प्रमुख बंदरगाहों और मुख्य शिपिंग रूट्स के नजदीक स्थित हैं, जिससे लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन बेहद कुशल हो जाता है।

यह कंपनी एजिस लॉजिस्टिक्स (50.1%) और नीदरलैंड स्थित वोपाक (47.4%) के बीच एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) है। वर्तमान में प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 97.4% है, जो IPO के बाद घटकर लगभग 87% रह जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!