Investors earns Profit: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, फिर भी निवेशकों को हुआ फायदा, जानें कैसे?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2025 05:19 PM

the market closed in red but investors still benefitted know how

2 जून को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 762 अंक तक गिरा लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए दिन के अंत में 77 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 24,700 के ऊपर टिकते हुए 34.10...

बिजनेस डेस्कः 2 जून को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 762 अंक तक गिरा लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए दिन के अंत में 77 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,373.75 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 24,700 के ऊपर टिकते हुए 34.10 अंक टूटकर 24,716.60 पर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों ने आज बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.58% और स्मॉलकैप में 0.36% की तेजी रही। जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1 लाख करोड़ रुपए को फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: 2000 रुपए के नोट को लेकर आया नया अपडेट, RBI ने दी जानकारी  

किन सेक्टर्स में रही हलचल?

गिरावट: आईटी और मेटल सेक्टर में वैश्विक टैरिफ तनाव के चलते दबाव रहा।
तेजी: रियल्टी, FMCG और सर्विस सेक्टर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।

यह भी पढ़ें: ATM यूजर्स को झटका, कैश निकालना होगा महंगा, 1 जुलाई से लागू होंगे नए चार्ज

निवेशकों को हुआ भारी मुनाफा

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज ₹1.05 लाख करोड़ बढ़कर ₹445.24 लाख करोड़ पहुंच गया। इसका मतलब है कि निवेशकों की कुल संपत्ति में भी उतनी ही बढ़ोतरी हुई।

टॉप 5 गेनर्स (सेंसेक्स)

  • अडानी पोर्ट्स – 2.14% ↑
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा – 1.58% ↑
  • पावर ग्रिड – 1.25% ↑
  • इटर्नल – 1.12% ↑
  • HUL – 0.96% ↑

यह भी पढ़ें: No Penalty For Low Balance: खाताधारकों को बड़ी राहत, अब नहीं देना होगा मिनिमम बैलेंस का चार्ज

टॉप 5 लूजर्स (सेंसेक्स)

  • टेक महिंद्रा – 1.47% ↓
  • टाटा स्टील – 1.21% ↓
  • टाटा मोटर्स – 1.04% ↓
  • टाइटन – 0.91% ↓
  • HDFC बैंक – 0.69% ↓
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!