Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Apr, 2023 07:52 AM
आज बात करेंगे कुंभ राशि वालों जातकों के बारे में। शनि चंद्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। ये समय कष्टकारी साबित होता है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
April 2023 Monthly rashifal Aqaurius: आज बात करेंगे कुंभ राशि वालों जातकों के बारे में। शनि चंद्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। ये समय कष्टकारी साबित होता है चूंकि आपकी राशि के स्वामी शनि हैं तो इसका बहुत ज्यादा असर आप पर नहीं पड़ेगा। शनि लग्न में गोचर यानी कि चंद्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। गुरु दूसरे भाव में हैं। गुरु का दूसरे भाव का गोचर अच्छा होता है। सूर्य आपकी कुंडली में दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु, शुक्र और बुध तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। मंगल का पंचम का गोचर अच्छा नहीं है। चंद्रमा छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। केतु आपकी कुंडली में नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Economic condition of Aquarius कुंभ राशि की आर्थिक स्थिति: आय और धन भाव के स्वामी आपकी कुंडली में गुरु बनते हैं। यहां पर मनी का फ्लो बना रहेगा। गुरु की दृष्टि कर्म स्थान के ऊपर जा रही है। इसका मतलब जॉब या करियर में कोई दिक्कत नहीं आएगी। चूंकि गुरु 22 अप्रैल से आपकी कुंडली में तीसरे भाव से गोचर करेंगे। जो जातक ऑफिस में इंक्रीमेंट की चाह रखते हैं, उनकी इच्छा भी जल्द पूरी हो जाएगी। जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।
Health Status of Aqaurius कुंभ राशि की स्वास्थ्य स्थिति: हेल्थ भी सही रहेगी लेकिन अष्टम भाव के स्वामी पाप प्रभाव में आए हुए हैं। ड्राइविंग थोड़ी संभल कर करें।
Relationship Status of Aquarius कुंभ राशि के रिश्ते की स्थिति: रिलेशन का स्वामी सूर्य बनता है और वो सूर्य ग्रहण के प्रभाव में आ रहा है। पार्टनर की हेल्थ का बेहद ध्यान रखें। 20 अप्रैल को सूर्य आपकी कुंडली में तीसरे भाव में गोचर करेंगे। सूर्य सप्तम के स्वामी बनते हैं और वो ग्रहण के प्रभाव में आ जाएंगे। इसका मतलब पार्टनर के साथ तालमेल को गड़बड़ हो सकती है। सिंगल के लिए समय अच्छा आने वाला है। गुरु तीसरे भाव में गोचर करेंगे और सप्तम को सक्रिय कर देंगे। जो लोग शादी की चाह रखते हैं उनको भी विवाह के उचित रिश्ते आएंगे।
छात्रों के लिए भी समय सही रहेगा। मन अपनी आप पढ़ाई में लगेगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
