Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Mar, 2023 07:58 AM

धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं का दिनभर आना-जाना जारी रहा। चौथे नवरात्र में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं का दिनभर आना-जाना जारी रहा। चौथे नवरात्र में 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। चिंतपूर्णी में आम दिनों की तरह श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे हैं। कई श्रद्धालु शीतला मंदिर में भी दर्शनों के लिए जा रहे हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मेले में सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त पाई जा रही है। जगह-जगह पुलिस कर्मचारी और गृहरक्षक तैनात किए गए हैं। इस बार श्रद्धालुओं को पानी पिलाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मेले में श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास के सौजन्य से मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की है।
पहले 3 दिनों में 21,0,567 रुपए का चढ़ावा मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ है। चौथे दिन 7,6,972 रुपए का चढ़ावा मंदिर न्यास को प्राप्त हुआ।
