Daily horoscope : आज इन राशियों का संडे रहेगा कुछ खास

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 07:51 AM

daily horoscope

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, मनोबल दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, मनोबल दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में पूरी एहतियात बरतनी चाहिए, मन भी परेशान अपसैट सा रहेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज के कामों की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तालमेल बना रहेगा।

कर्क : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, न तो सफर करें और न ही किसी के झांसा में फंसें।

सिंह : संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा करना ठीक रहेगा, जो आपकी किसी उलझी, रुकी समस्या को संवारने में इंस्ट्रुमेंटल हो सकता है।

कन्या : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध।

Tarot Card Rashifal (23rd November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 23 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

लव राशिफल 23 नवंबर-  तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन

तुला: बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट तथा हमदर्दना रुख रखेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

वृश्चिक :  टीचिंग, कोचिंग, मेडिसिन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

मकर : ध्यान रखें कि अचानक कोई झमेला उभरकर आपकी समस्त प्लानिंग को न अस्त-व्यस्त कर दे।

कुंभ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर तबीयत में तेजी बनी रहेगी।

 मीन :सितारा राजकीय काम संवारने, बड़े लोगों में आपकी पैठ, धाक बढ़ाने वाला, शत्रु भी आपके समक्ष अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!