Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Mar, 2023 10:26 AM

तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने यूरोपीय संसद, लिथु आनिया और मेक्सिको के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधियों के साथ सूचना
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (ब्यूरो) : तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने यूरोपीय संसद, लिथु आनिया और मेक्सिको के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधियों के साथ सूचना और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के सिक्योंग पेन्पा सेरिंग और कलोन नोरजनि डोल्मा भी थे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
प्रतिनिधिमंडल को अपने संदेश में दलाईलामा ने कहा कि हमें वास्तव में सभी 7-8 अरब मनुष्यों की एकता की अवधारणा की आवश्यकता है, हम एक जैसे हैं। उन्होंने अहंकारी व्यवहार का खंडन किया और कहा कि हमें एक ही मनुष्य के रूप में इस ग्रह पर भाइयों और बहनों के रूप में रहना चाहिए।
