Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat:- आज इस शुभ मुहूर्त में लगाएं अपने भाई को तिलक, बढ़ेगा प्यार और मिटेगा मनमुटाव

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Mar, 2024 07:20 AM

holi bhai dooj shubh muhurat

सनातन संस्कृति में दिवाली और होली का त्योहार बड़े त्योहारों में से हैं। दोनों की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई दूज को भ्रात द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। होली के दूसरे दिन भाई दूज पर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat: सनातन संस्कृति में दिवाली और होली का त्योहार बड़े त्योहारों में से हैं। दोनों की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई दूज को भ्रात द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। होली के दूसरे दिन भाई दूज पर बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी दीर्घायु, सुख, समृद्धि, खुशहाली और सफलता की कामना करती है। जानें इस साल होली के बाद भाई को टीका करने का शुभ मुहूर्त।  

PunjabKesari Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat

Holi bhai dooj 2024 auspicious time होली भाई दूज 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 55 मिनट पर हो रही है। अगले दिन 27 मार्च 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर इसका समापन होगा। 27 मार्च को भाई को टीका करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं।

Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल जानें कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, नोट करें सही Date

Shukra Gochar 2024: 25 दिन के लिए उच्च के होंगे शुक्र, इन तीन राशियों के होंगे वारे-न्यारे

National Drama Festival: पूर्वोत्तर राष्ट्रीय नाट्य समारोह का दिल्ली में आयोजन, सैकड़ों कलाकार करेंगे कई नाटकों का मंचन

आज का पंचांग- 27 मार्च, 2024

Do Tika for your brother in these auspicious times इन शुभ मुहूर्त में करें भाई के टीका
पहला शुभ मुहूर्त- 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक का समय शुभ है।
दूसरा शुभ मुहूर्त- दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से शाम 05 बजकर 04 मिनट तक का समय शुभ बताया गया है।

PunjabKesari Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat

Tilak your brother with this mantra अपने भाई का इस मंत्र से करें तिलक
''गंगा पूजा यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई आप बढ़े फूले फलें''

Tilak your brother like this ऐसे करें भाई को तिलक
होली भाई दूज के दिन भाई-बहन स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
अब एक कटोरी में केसर और लाल चंदन लेकर तिलक तैयार करें और फिर भगवान विष्णु के चरणों में लगाएं।
इसके बाद दोनों उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठ जाएं।
अब भाई को तिलक लगाएं और कुछ मीठा खिलाएं।
अंत में भाई बहन के पैर को स्पर्श करते हुए उन्हें उपहार दें।  

PunjabKesari Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!