Inspirational Context:  बहुमत के साथ बोला गया असत्य भी बन जाता है सत्य

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Mar, 2023 11:24 AM

inspirational context

एक पेड़ पर एक उल्लू बैठा था। अचानक एक हंस भी आकर पास बैठ गया। हंस ने कहा, ‘‘उफ ! कैसी गर्मी है। सूरज आज बड़े प्रचंड रूप में चमक रहा है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: एक पेड़ पर एक उल्लू बैठा था। अचानक एक हंस भी आकर पास बैठ गया। हंस ने कहा, ‘‘उफ ! कैसी गर्मी है। सूरज आज बड़े प्रचंड रूप में चमक रहा है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उसकी बात सुनकर उल्लू बोला, ‘‘सूरज? यह सूरज क्या चीज है ? इस वक्त गर्मी है- यह तो ठीक है, पर वह तो अंधेरा बढ़ने पर हो ही जाती है।

PunjabKesari Inspirational Context

हंस ने समझाने की कोशिश की-‘‘सूरज आसमान में है। उसकी रोशनी दुनिया में फैलती है, उसी से गर्मी भी फैलती है।

उल्लू हंसा- ‘‘तुमने रोशनी नाम की एक और चीज बताई। तुम्हें किसने बहका दिया है?’’

PunjabKesari Inspirational Context
हंस ने समझाने की बहुत कोशिश की, मगर बेकार। आखिर उल्लू बोला, ‘‘अच्छा चलो उस वटवृक्ष तक, वहां मेरे सैकड़ों अकलमंद जाति-भाई रहते हैं। उनसे फैसला करा लो।

 हंस ने उल्लू की बात मान ली। जब दोनों उल्लुओं के समुदाय में पहुंचे तो उस उल्लू ने सबको सुनाकर कहा, ‘‘यह हंस कहता है कि आसमान में इस वक्त सूरज चमक रहा है। उसकी रोशनी दुनिया में फैलती है, उसी से गर्मी भी फैलती है।

PunjabKesari Inspirational Context

तमाम उल्लू हंस पड़े- ‘‘क्या वाहियात बात है। भाई, न सूरज कोई चीज है, न रोशनी कोई वस्तु। इस बेवकूफ हंस के साथ तुम तो  बेवकूफ न बनो।’’

सब उल्लू उस हंस को मारने झपटे लगे । गनीमत यह थी कि उस वक्त दिन था, इसलिए हंस सही-सलामत बचकर उड़ गया।

PunjabKesari Inspirational Context

उड़ते हुए उसने मन में सोचा, बहुमत सत्य को असत्य तो कर नहीं सकता लेकिन जहां उल्लुओं का बहुमत हो, वहां किसी समझदार के लिए सत्य को उनके गले उतार सकना बड़ा मुश्किल है।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!