Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Mar, 2023 12:12 PM

पुंछ दौरे पर आई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पी.डी.पी. अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने जिला मुख्यालय के साथ सटे क्षेत्र अजोट में ऐतिहासिक नवग्रह मंदिर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुंछ (धनुज): पुंछ दौरे पर आई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पी.डी.पी. अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने जिला मुख्यालय के साथ सटे क्षेत्र अजोट में ऐतिहासिक नवग्रह मंदिर का दौरा कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में अमन तथा शांति की कामना भी की।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नवग्रह मंदिर में काफी समय व्यतीत किया व वहां स्थापित पूर्व एम.एल.सी. एवं वरिष्ठ पी.डी.पी. नेता यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन भेंट किए। इस अवसर पर पी.डी.पी. नेताओं के साथ दिवंगत यशपाल शर्मा के पुत्र एवं युवा समाज सेवक डॉ. उदेशपाल शर्मा भी मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री का इस तरह का बदलाव एवं व्यवहार लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह पहला अवसर है जब महबूबा मुफ्ती ने सार्वजनिक तौर पर किसी मंदिर का दौरा कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया है।
