Motivational Story: जब राजा विक्रमादित्य ने अपनी प्रजा को सिखाया प्रभु तक पहुंचने का दिव्य मार्ग

Edited By Updated: 28 Apr, 2025 01:38 PM

motivational story

Motivational Story: राजा विक्रमादित्य ने एक बार ऐलान कराया कि कल सुबह जब मेरे महल का मुख्य दरवाजा खोला जाएगा, तब जो व्यक्ति महल में जिस भी चीज को हाथ लगा देगा, वह उसकी हो जाएगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Raja Vikramaditya story: राजा विक्रमादित्य ने एक बार ऐलान कराया कि कल सुबह जब मेरे महल का मुख्य दरवाजा खोला जाएगा, तब जो व्यक्ति महल में जिस भी चीज को हाथ लगा देगा, वह उसकी हो जाएगी। ऐलान सुनकर लोग आपस में बातचीत करने लगे कि मैं तो सबसे कीमती चीज को हाथ लगाऊंगा। दूसरे दिन सुबह जब महल का मुख्य दरवाजा खुला तो सभी लोग अपनी-अपनी मनपसंद चीज को पाने के लिए दौड़ पड़े।

PunjabKesari Motivational Story

सबको इस बात की जल्दी थी कि पहले वह अपनी मनपसंद की चीज को हाथ लगा दे, ताकि वह चीज हमेशा के लिए उसकी हो जाए। राजा विक्रमादित्य अपनी जगह पर बैठे सब देख रहे थे और मुस्कुरा रहे थे। उसी समय उस भीड़ में से एक समझदार युवक राजा विक्रमादित्य की तरफ बढ़ने लगा और राजा के करीब पहुंच कर उसने उनको छू लिया। हाथ लगाते ही राजा विक्रमादित्य उसके हो गए और राजा की हर चीज  भी उसकी हो गई। यह नजारा देख राज्य के कुलगुरु के साथ प्रजा भी हैरान हो गई।

PunjabKesari Motivational Story

फिर कुलगुरु उठे और समझाते हुए बोले,  “जिस तरह राजा विक्रमादित्य ने सारी प्रजा को जो मौका दिया, उस मौके का सही फायदा उठाने में लगभग सारी की सारी प्रजा ने ही गलतियां कीं। ठीक इसी तरह सारी दुनिया का मालिक भी हम सबको हर रोज मौका देता है, लेकिन अफसोस कि हम लोग भी हर रोज गलतियां करते हैं। हम प्रभु को पाने की बजाय उस परमपिता की बनाई हुई दुनिया की चीजों की कामना करते हैं। लेकिन कभी भी हम लोग इस बात पर गौर नहीं करते कि क्यों न दुनिया को बनाने वाले प्रभु को ही पा लिया जाए।” कुलगुरु के वचनों को सुनकर समस्त प्रजा को समझ आ गया कि यह उनकी परीक्षा थी।

PunjabKesari Motivational Story



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!