Nanded Sahib: नांदेड़ साहिब के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

Edited By Updated: 29 Feb, 2024 07:36 AM

nanded sahib

सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिए मार्च से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। पंजाब से दिल्ली होते हुए नांदेड़ साहिब

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (सुनील पाण्डेय): सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ (महाराष्ट्र) के लिए मार्च से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। पंजाब से दिल्ली होते हुए नांदेड़ साहिब रोजाना फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसके लिए स्टार एयरलाइंस ने तैयारी शुरू कर दी। यह सुविधा आरसीएस स्कीम के तहत शुरू होगी। पहले चरण में हवाई सेवा पंजाब के आदमपुर एयरबेस (जालंधर जिला) से नांदेड़ और दिल्ली से नांदेड़ के लिए शुरू होगी। गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड नांदेड़ साहिब के मुख्य प्रबंधक डॉ विजय सतबीर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए हवाई सेवा मार्च से शुरू हो रही है। पिछले तीन वर्षों से ये सेवाएं बंद थीं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गई। केंद्र सरकार ने मार्च से हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया है। ये सेवाएं नांदेड़ (महाराष्ट्र) से पंजाब, नई दिल्ली, गाजियाबाद आदि तक होगा। डॉ विजय सतबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर पंजाबी प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष जसवंत सिंह बॉबी ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से देश-विदेश में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। बता दें कि गोदावरी नदी के किनारे बसा शहर नांदेड़ हजूर साहिब सचखंड गुरुद्वारा के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहां हर साल दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं और मत्था टेककर स्वयं को धन्य समझते हैं। कहते हैं कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब को यहां गुरता गद्दी दी गई थी इसलिए यह तख्त ऐतिहासिक माना जाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!