Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Mar, 2023 11:20 AM

इस साल पवित्र अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उत्सुक भक्तों की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। श्री अमरनाथ यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू/श्रीनगर (कमल): इस साल पवित्र अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए उत्सुक भक्तों की प्रतीक्षा खत्म होने वाली है। अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। श्री अमरनाथ यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व संबंधित सूचना श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाएगी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
हालांकि श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की लेकिन सूत्रों के अनुसार 11 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा गुफा के समीप बादल फटने की घटना के बाद यात्रा सीमित कर दी गई थी लेकिन इस बार प्रशासन काफी सजग है और यात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।