द्वितीया श्राद्ध: आज इन राशियों के जीवन में होंगे चमत्कारी बदलाव

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 11:50 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा नुक्सान परेशानी वाला है, लेन-देन तथा लिखत पढ़त के काम भी एहतियात के साथ करने चाहिएं, मन भी अशांत डिस्टर्ब

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा नुक्सान परेशानी वाला है, लेन-देन तथा लिखत पढ़त के काम भी एहतियात के साथ करने चाहिएं, मन भी अशांत डिस्टर्ब सा रहेगा।

आज का पंचांग- 30 सितंबर, 2023

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।

लव राशिफल 30 सितंबर - गले से लगा लूं लबों पे सजा लूं तेरे अफ़सानों को अपना बना लूं

मिथुन: सफलता साथ देगी, बड़े लोगों में आपकी पैठ बढ़ेगी, लिहाजदारी बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, इज्जत मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 30 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : धार्मिक कामों में रुचि, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में मन लगेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
Tarot Card Rashifal (30th september): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह :  सितारा सेहत, खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, लिमिट में खान-पान करें, न तो दूसरों पर भरोसा करें और न ही उनके फरेब में फंसें।
आज है ओम जय जगदीश हरे के रचयिता पं. श्रद्धा राम फिल्लौरी की जयंती, पढ़ें कथा

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, धार्मिक कामों में रुचि।

Venus Transit 2023: शुक्र का राशि परिवर्तन इन राशियों को देगा बड़ी कामयाबी

तुला : टैंस तथा डावांडोल मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने तथा उसे आगे बढ़ाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल


वृश्चिक:  यत्न करने पर आप अपनी किसी स्कीम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर।

Ghaziabad news: 4 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया


धनु : चूंकि जमीनी कामों के लिए सितारा अच्छा है यत्न करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, बड़े लोगों में मान सम्मान बना रहेगा।


मकर: आम सितारा मजबूत, आप हिम्मती उत्साही बने रहेंगे, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।


कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।


मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, पानी तथा वाई वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!