Daily horoscope : सप्ताह के आरंभ में इन राशियों को मिलेगी Good News

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 07:11 AM

rashifal in hindi

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, संतान के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा किया जा सकता है।

वृष: अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मगर जोर लगाना जरूरी होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मिथुन: सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा मगर घटिया साथी परेशान रख सकते हैं।

कर्क : सितारा आमदन के लिए तो अच्छा है फिर भी कारोबारी कामों की तरफ अधिक अटैंशन देने की जरूरत होगी, मगर सेहत की संभाल रखें।

सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत रह सकती है। 

कन्या : चूंकि सितारा ‌उलझनों झमेलों वाला है, इसलिए हर मोर्चे पर अटैंटिव रहना जरूरी होगा, मन भी अशांत-डिस्टर्ब सा रहेगा।

आज का राशिफल 31 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (31st May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 31 मई- आंखों में तेरी अजबसी, अजबसी अदाएं हैं

तुला: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा किसी उलझे रुके कारोबारी काम को संवारने वाला, इज्जत मिलेगी।

वृश्चिक : जोर लगाने पर किसी सरकारी काम में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, आम हालात अनकूल चलेंगे।

धनु :  समय भागदौड़ वाला, आप आम तौर पर दूसरों पर हावी, प्रभावी रहेंगे, मगर गलत कामों की तरफ भागते अपने मन पर जब्त रखें।

मकर: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान संभल-संभाल कर करना सही रहेगा, सफर भी सावधान रह कर करें।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।

मीन: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की ताक में रह सकते हैं, इसलिए उन पर आंखें मूंद कर भरोसा करना परेशानी देने वाला हो सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!