Daily horoscope: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 07:08 AM

rashifal in hindi

मेष : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे। 

वृष: बड़े लोगों की मदद तथा सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

मिथुन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।  

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति। 

सिंह: कमजोर सितारा आपको उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों में उलझाए रख सकता है इसलिए एहतियात से रहें, नुकसान का भी डर।  

कन्या : ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कैमिकल्स, ल्यूब्रिकेट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्टस का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।  

आज का राशिफल 28 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 28 जून - दिल में कैसी कसक सी जगी, दोनों जानिब बराबर लगी

Tarot Card Rashifal (28th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे। 

वृश्चिक : स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, भागदौड़ करने पर कोई स्कीम मैच्योर होगी।  

धनु : खान-पान संभल-संभाल कर करना सही रहेगा, क्योंकि ग्रह पेट को अपसैट रखने वाला है, नुकसान का भी डर।

मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच रहेगी। 

कुम्भ : किसी महिला की शत्रु कैंप में मौजूदगी आपकी टैंशन-परेशानी बढ़ाने वाली होगी, मन भी परेशान रहेगा। 

मीन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!