Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Sep, 2025 07:14 AM
मेष : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान बना रहेगा, धार्मिक कामों में ध्यान।
वृष: सेहत में खराबी का डर, इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, मन भी अस्थिर सा रहेगा।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की स्थिति संतोषजनक, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन पॉजिटिव सोच के प्रभाव में रहेगा।
कर्क : दुश्मनों की अनदेखी करनी किसी समय महंगी पड़ सकती है, सफर भी परेशानी वाला होगा, मगर आम हालत अनुकूल चलेंगे।
सिंह : यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मेच्योर होगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती, आपकी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी।
कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, आम हालात पहले जैसे बने रहेेंगे।
आज का राशिफल 29 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (29th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 29 सितंबर- हाए मैं मर ही जाऊं, जो तुझको न पाऊं
तुला: मित्रों-सहयोगियों की मदद आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, मैडिसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
धनु : कारोबारी कामों में कामयाबी तथा बेहतरी, शुभ कामों में ध्यान, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।
मकर : सितारा नुकसान वाला, इसलिए न तो किसी पर भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, खर्च भी बढ़ेंगे।
कुम्भ :सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग-प्रोग्रामिंग लाभ देगी, वैसे भी हर मोर्चा पर बेहतरी होगी।
मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात धीरज-ध्यान से सुनेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।