Edited By Prachi Sharma,Updated: 23 Oct, 2025 07:02 AM
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।
वृष: मनोबल में टूटन के कारण मन अस्थिर तथा डावांडोल रहेगा, मन किसी अज्ञात भय में ग्रस्त रह सकता है, सफर भी न करें।
मिथुन: संतान साथ देगी तथा तालमेल रखेगी, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, मान-यश की प्राप्ति।
कर्क: प्रॉपर्टी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद हो सकता है, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे।
सिंह : मजबूत सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, भागदौड़ भी बनी रहेगी।
आज का राशिफल 23 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal ( 23rd October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 अक्टूबर- के हो न जाए प्यार तुमसे मुझे, कर देगा बर्बाद इश्क मुझे
कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा किसी कामकाजी प्रोग्राम को उसके टार्गेट की तरफ आगे बढ़ाने वाला, टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर ठंडी तथा बाई वस्तुओं को खान-पान में इस्तेमाल न करें।
वृश्चिक : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमेंट को फंसाने वाला, नुकसान का भी डर।
धनु :टीचिंग, कोचिंग, डेकोरेशन, टूरिज्म तथा कंसल्टेंसी का काम करने वालों को अपनी कारोबारी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
मकर : किसी अफसर का सॉफ्ट रुख आपकी किसी प्राब्लम को सुलझाने में इंस्ट्रुमेंटल हो सकता है।
कुंभ: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मीन : चूंकि सितारा पेट को डिस्टर्ब रखने वाला है, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में परहेज के साथ यूज करें।