Daily horoscope : आज का राशि चक्र लाया है कुछ खास

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 07:05 AM

rashifal in hindi

मेष : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद तथा सहयोग के साथ आपको अपनी किसी लटकती चली आ रही समस्या को सुलझाने में काफी हैल्प मिलेगी।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट्स का काम धन्धा करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मूड में खुशदिली-जिन्दादिली रहेगी।

सिंह : सितारा खर्चों वाला, मगर अच्छा पहलू यह है कि अधिकतर खर्च जायज कामों पर ही होगा, ध्यान रखें कि आपकी पेमैंट न कहीं फंस जाए।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी काम में किसी बाधा-मुश्किल को हटाने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

Tarot Card Rashifal (11th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 11 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 11 नवंबर- तू सफर मेरा है तू ही मेरी मंज़िल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल

तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में आपकी पैठ-धाक बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हाई मोरेल आपको हर फ्रंट पर हिम्मती-उत्साही रखेगा, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

धनु : सितारा सेहत को कमजोर रखने वाला इसलिए खान-पान में भी संभल-संभाल रखनी चाहिए, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट रहेंगे।

कुंभ: कमजोर सितारा किसी स्ट्रांग शत्रु के साथ टकराव के खतरे को बढ़ा सकता है, इसलिए हर मोर्चा पर अलर्ट रहें।

मीन : संतान साथ देगी तथा सुपोर्टिव रुख रखेगी, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर गिरने-फिसलने तथा कहीं चोट लगने का डर रहेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!