Sun Transit 2025: जल्द ही बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, सूर्य देव के वृष राशि में गोचर से मिलेगा अपार लाभ

Edited By Updated: 03 May, 2025 12:58 PM

sun transit 2025

ज्योतिष में सूर्य ग्रह को आत्मा, पिता, उच्च पद, प्रतिष्ठा और सरकार से जुड़ा कारक माना गया है। जब भी सूर्य अपनी राशि बदलता है, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। मई 2025 में सूर्य 12 महीने बाद एक बार फिर वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sun Transit 2025: ज्योतिष में सूर्य ग्रह को आत्मा, पिता, उच्च पद, प्रतिष्ठा और सरकार से जुड़ा कारक माना गया है। जब भी सूर्य अपनी राशि बदलता है, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। मई 2025 में सूर्य 12 महीने बाद एक बार फिर वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ साबित होगा। इस गोचर का प्रभाव न केवल उनकी निजी ज़िंदगी पर पड़ेगा बल्कि नौकरी, कारोबार और आर्थिक क्षेत्र में भी जबरदस्त लाभ के संकेत मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इस बार सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से किन 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है और उनके लिए क्या खास योग बन रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य ग्रह 14 मई को वृषभ राशि में गोचर करेंगे।

वृषभ राशि
आपकी ही राशि में सूर्य का प्रवेश होना आपके आत्मविश्वास और निर्णय शक्ति को नई ऊर्जा देगा। पिछले कुछ महीनों से आप जो भी प्रयास कर रहे थे, अब उनके फल मिलने शुरू होंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतनवृद्धि की संभावना है। यदि आप किसी प्रशासनिक या सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो आपके लिए यह समय विशेष रूप से अनुकूल है।

PunjabKesari Sun Transit 2025

मिथुन राशि
सूर्य का गोचर आपके लाभ भाव में हो रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और नए लोगों से संपर्क बनने के योग हैं जो भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। बिजनेस करने वालों के लिए यह समय नए प्रोजेक्ट शुरू करने का सही मौका है।

सिंह राशि
सूर्य सिंह राशि के स्वामी होते हैं, और अब जब वे कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए कार्यक्षेत्र में बदलाव, उन्नति और पहचान का है। जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उन्हें सफलता के संकेत मिल रहे हैं। व्यापारियों को सरकारी अनुबंध मिल सकते हैं या किसी प्रभावशाली व्यक्ति से साझेदारी का मौका मिल सकता है।

PunjabKesari Sun Transit 2025

वृश्चिक राशि
सूर्य का यह गोचर आपके सप्तम भाव में हो रहा है, जिससे पार्टनरशिप में लाभ के योग बनते हैं। यदि आप किसी साझेदारी के व्यापार में हैं तो यह समय आपके लिए धनदायक होगा। साथ ही जीवनसाथी के माध्यम से भी कोई बड़ा लाभ संभव है। नौकरी में भी आपका प्रदर्शन लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। जीवनसाथी के साथ यदि कोई दिक्कत थी वो दूर हो जाएगी। 

मकर राशि
सूर्य का गोचर आपके पंचम भाव में हो रहा है, जिससे भाग्य प्रबल होगा। इस अवधि में आपकी सोच और दृष्टिकोण में परिपक्वता आएगी। उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता के योग हैं। जो लोग मीडिया, शिक्षा या लेखन क्षेत्र में हैं उनके लिए यह समय बहुत ही रचनात्मक और लाभदायक होगा। यदि कोई काम रुका हुआ था तो वो पूरा हो जाएगा। 

PunjabKesari Sun Transit 2025


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!