Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 May, 2024 06:51 AM
तमिलनाडु के तिरुपुर के पदियूर गांव में मुसलमानों के एक समूह ने भगवान गणेश के मंदिर के निर्माण के लिए तीन सेंट (करीब 1300 वर्ग गज) जमीन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुपुर (हिं): तमिलनाडु के तिरुपुर के पदियूर गांव में मुसलमानों के एक समूह ने भगवान गणेश के मंदिर के निर्माण के लिए तीन सेंट (करीब 1300 वर्ग गज) जमीन दान में दी है।
गांव में लगभग 300 परिवार रहते हैं जहां मुसलमानों के लिए प्रार्थना करने के लिए एक मस्जिद है, लेकिन हिंदू भक्तों के लिए प्रार्थना करने के लिए मंदिर नहीं है। जब इसकी जानकारी मुस्लिम परिवारों को हुई तो आर.एम.जे. रोज गार्डन मुस्लिम जमात ने 6 लाख रुपए कीमत की तीन सेंट जमीन दान करने का निर्णय लिया। मंदिर के निर्माण के बाद गांव के मुसलमानों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।