Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Mar, 2023 10:48 AM

बद्रीनाथ और केदारनाथ में वी.आई.पी. दर्शनार्थियों को अब 300 रुपए देने होंगे। यह निर्णय श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ समिति (बी.के.टी.सी.) की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (ब्यूरो): बद्रीनाथ और केदारनाथ में वी.आई.पी. दर्शनार्थियों को अब 300 रुपए देने होंगे। यह निर्णय श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ समिति (बी.के.टी.सी.) की बोर्ड बैठक में लिया गया है। आगामी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 76.25 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
पहले देश के 4 प्रमुख मंदिरों तिरुपति बाला जी, वैष्णो देवी, महाकालेश्वर और सोमनाथ में पूजा, दर्शन आदि व्यवस्थाओं के प्रबंधन के अध्ययन के लिए 4 दल भेजे थे। उनकी रिपोर्ट की संस्तुतियों के आधार पर समिति ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के दर्शनों के लिए आने वाले सभी तरह के वी.आई.पी. से विशेष दर्शनों एवं प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए का शुल्क निर्धारित किया है।
यह भी तय किया गया है कि श्रद्धालु मंदिर के लिए जो भी दान अथवा चढ़ावा देते हैं, उसे बी.के.टी.सी. के वेतनधारी पुजारी और कर्मचारी ग्रहण नहीं करेंगे।
