Realme का ये फोन iPhone 17 को देगा कड़ी टक्कर, भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 07:05 PM

realme gt 8 pro will challenge iphone 17

Realme ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 8 Pro की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है और नवंबर में लॉन्च होने की संभावना है। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 16GB रैम, 7000mAh बैटरी और 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप...

नेशनल डेस्कः Realme GT 8 Pro अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। रियलमी ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए फोन की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर भी फोन का माइक्रोसाइट तैयार किया गया है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह फोन अगले महीने यानी नवंबर में भारत में लॉन्च होगा।

चीनी बाजार में Realme GT 8 Pro हाल ही में पेश किया गया है। चीन में यह फोन 21 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था और इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मौजूद है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 3999 (लगभग ₹50,000) रखी गई थी। फोन ब्लू, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Realme GT 8 Pro के फीचर्स

Realme GT 8 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो 6.79 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका डिस्प्ले 2K रेज़ॉल्यूशन और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 16GB रैम तक और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फोन में 7000mm² का अल्ट्रा-कूलिंग वेपर चेंबर भी शामिल है।

इस फोन में डेडिकेटेड R1 चिप, 7000mAh की बड़ी बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर है। इसके अलावा यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। Realme GT 8 Pro Android 16 आधारित Realme UI 7 पर चलता है।

200MP का मेन कैमरा

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का मेन कैमरा और दो 50MP के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही फोन में 120x सुपर जूम फीचर भी दिया गया है। 


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!