Edited By Pardeep,Updated: 28 Jan, 2026 01:17 AM

अरिजीत सिंह भारतीय संगीत जगत के उन गायकों में से हैं, जिन्हें हर उम्र के लोग दिल से पसंद करते हैं। उनके लिए गायकी सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी का हिस्सा और पहचान (alter ego) है। कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले अरिजीत आज भी अपनी पत्नी के साथ...
नेशनल डेस्कः अरिजीत सिंह भारतीय संगीत जगत के उन गायकों में से हैं, जिन्हें हर उम्र के लोग दिल से पसंद करते हैं। उनके लिए गायकी सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि उनकी ज़िंदगी का हिस्सा और पहचान (alter ego) है। कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले अरिजीत आज भी अपनी पत्नी के साथ सादा और लो-की जिंदगी जीते हैं।
इसी बीच, अरिजीत सिंह ने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसने उनके करोड़ों फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है।
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की घोषणा की
27 जनवरी 2026 को अरिजीत सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर नोट साझा किया। यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। अपने नोट की शुरुआत उन्होंने नए साल की शुभकामनाओं से की और सालों से उन्हें सुनने और प्यार देने वाले फैंस का धन्यवाद किया।
उन्होंने लिखा, “हेल्लो, हैप्पी न्यू इयर टू ऑल. मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए और मुझे सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अनाउंस करना चाहता हूं कि एक सिंगर के तौर पर अब मैं कोई नया असाइनमेंट नहीं ले रहा हूं, मैं यह छोड़ रहा हूं। यह एक बहुत ही शानदार सफर था। ” इस मैसेज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
गौरतलब है कि अरिजीत सिंह को आज के दौर का सबसे पसंदीदा प्लेबैक सिंगर माना जाता है। उनकी आवाज में एक अलग ही दर्द और सुकून होता है, जो सीधे दिल को छूता है। तुम ही हो, चन्ना मेरेया, केसरिया, आशिकी 2 के गाने और कई रोमांटिक ट्रैक ने उन्हें हर उम्र के लोगों का फेवरेट बना दिया. उन्होंने रोमांटिक, सैड, सूफी और पार्टी सॉन्ग्स- हर तरह के गानों में अपनी पहचान बनाई है।
फैंस की भावुक प्रतिक्रिया
जैसे ही अरिजीत का नोट सामने आया, कमेंट सेक्शन भावनाओं से भर गया। कई लोग इसे मानने को तैयार ही नहीं थे।
एक यूजर ने लिखा: “अरिजीत के बिना हिंदी म्यूजिक पहले जैसा नहीं रहेगा।” दूसरे ने लिखा: “सर जी, अप्रैल अभी दूर है… प्लीज़ कह दो ये झूठ है।”
अरिजीत सिंह के बारे में कुछ खास बातें
-
अरिजीत सिंह का जन्म मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में हुआ था।
-
उन्होंने साल 2005 में रियलिटी शो ‘Fame Gurukul’ से अपने करियर की शुरुआत की।
-
हालांकि असली पहचान उन्हें 2011 में फिल्म ‘Murder 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से मिली।
-
इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए और हिंदी फिल्म संगीत की आवाज बन गए।
संगीत जगत के लिए बड़ा झटका
अरिजीत सिंह का प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला सिर्फ एक कलाकार का फैसला नहीं, बल्कि पूरे हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अभी तक उन्होंने इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है।