Shocking: विदेशों में गिरफ्तार “90 प्रतिशत भिखारी” पाकिस्तानी नागरिक !

Edited By Updated: 28 Sep, 2023 06:02 PM

90 of beggars arrested abroad are of pakistan origin

आर्थिक मंदहाली से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान में लोग रोजी-रोटी को तरस रहे है। पाकिस्तानी की कंगाली का आलम यह है कि अब यहां के बेचारे लोग...

इस्लामाबादः आर्थिक मंदहाली से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान में लोग रोजी-रोटी को तरस रहे है। पाकिस्तानी की कंगाली का आलम यह है कि अब यहां के बेचारे लोग तीर्थयात्रियों के भेष में भीख मांगने विदेश पहुंच रहे हैं। हालांकि अरब देशों ने पाकिस्तान को चेतवनी भी दी है कि वह 'तीर्थयात्रियों' के भेष में भिखारियों को न भेजें। एक रिपोर्ट के अनुसार अरब देशों में भिखारियों की गिरफ्तारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रवासी पाकिस्तानियों पर सीनेट की स्थायी समिति को बुधवार को सूचित किया गया कि पाकिस्तान से बड़ी संख्या में भिखारी विदेश जा रहे हैं जिससे “मानव तस्करी” को और बढ़ावा मिला है।  

 

ہمارے بھکاری سب سے زیادہ بیرون ملک جا رہے ہیں، سیکرٹری وزارت اوورسیز پاکستانیز pic.twitter.com/h6a3lGuss5 — Geo News Urdu (@geonews_urdu) September 27, 2023

 विदेशी मंत्रालय के सचिव जुल्फिकार हैदर ने कुशल और अकुशल श्रमिकों के देश छोड़ने के मुद्दे पर सीनेट पैनल में चर्चा के दौरान यह खुलासा किया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, हैदर ने समिति को बताया कि विदेशों में गिरफ्तार किए गए “90 प्रतिशत भिखारी” पाकिस्तानी मूल के थे।  उन्होंने आगे कहा कि कई भिखारियों ने सऊदी अरब, ईरान और इराक की यात्रा के लिए तीर्थयात्री वीजा का फायदा उठाया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पवित्र स्थलों पर बड़ी संख्या में जेबकतरों को गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई।

 

 हैदर ने बताया कि सऊदी अरब में पाकिस्तान के करीब 30 लाख लोग रहते हैं, UAE में करीब 15 लाख और कतर में 2 लाख पाकिस्तानी हैं। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश और भारत के लोग इस मायने में उनसे आगे हैं। इस वजह से विदेशी एमप्लॉयर्स की नजरों में पाक के वर्कर्स की विश्वसनीयता और उनकी स्किल्स को लेकर चिंता बढ़ रही है।पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक,  हैदर ने कमेटी को बताया कि   हरम जैसी पवित्र जगहों पर बड़ी संख्या में जेबकतरों को गिरफ्तार किया गया। बाद में इनकी पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई। हैदर ने कहा कि इस वक्त पाकिस्तान में करीब 50 हजार इंजीनियर बेरोजगार हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ओवरसीज अधिकारियों की मीटिंग में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से हज का कोटा देने में सावधानी बरतने को कहा है। सऊदी के अधिकारियों ने पाकिस्तान से भिखारियों और जेबकतरों को न भेजने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने कहा कि उनकी जेल ऐसे लोगों से भर चुकी है। सांसद राना मेहमूदुल हसन ने कहा- भारत चांद तक पहुंच गया है, लेकिन हम अब तक ठोकरें खा रहे हैं। सऊदी अरब अब बिना ट्रेनिंग के पहुंचे लोगों की जगह स्किल्ड लेबर्स को प्राथमिकता देता है जिसकारण  हमारे लोग अब भारत और नेपाल की लोगों को मिलने वाले भत्ते से भी कम पैसों में काम करने को तैयार हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!