Edited By Pardeep,Updated: 22 Jun, 2025 07:06 AM

हर बीतते दिन के साथ मध्य पूर्व में इस्राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष और विकराल होता जा रहा है। अब अमेरिका भी ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल हो गया है और उसने तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...
इंटरनेशनल डेस्कः हर बीतते दिन के साथ मध्य पूर्व में इस्राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष और विकराल होता जा रहा है। अब अमेरिका भी ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल हो गया है और उसने तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। देर रात अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला किया है। इसमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है फोर्डो खत्म हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। उन्होंने कहा कि सभी अमेरिकी प्लेन ईरान के हवाई इलाके से बाहर निकल चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया। सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने घर की ओर जा रहे हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई, दुनिया में कोई और सेना नहीं है जो ऐसा कर सकती थी। अब शांति का समय है।
B‑2 स्टेल्थ बॉम्बर्स और बंकर‑बस्टर बम
-
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने पुष्टि की कि इस हमले में B‑2 स्पिरिट स्टेल्थ बॉम्बर्स की भूमिका थी ।
-
ये विमान मिसौरी स्थित व्हाइटमैन एयरबेस से उड़े, प्रशांत पर उड़ान भरते हुए गुआम की ओर गए ।
-
इन विमानों में बंकर‑बस्टर विमानन GBU‑57 “Massive Ordnance Penetrator” थी—जो 30,000 पाउंड का भारी बम है और Fordow जैसी भूमिगत संरचनाओं को बेअसर करने के लिए बनाया गया है। प्रत्येक विमान में दो बम ले जाने की क्षमता होती है।
संघर्ष की वर्तमान स्थिति
-
यह कार्रवाई जून 13 को शुरू हुए इजराइल-ईरान युद्ध के 10वें दिन हुई। इजराइल ने पहले ही कई वैज्ञानिकों और सेनाध्यक्षों को निशाना बनाया था, जबकि ईरान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाब दिया था।
-
अब अमेरिका की सीधी एंट्री ने इस जंग को वैश्विक स्तर पर खतरनाक मोड़ दे दिया है।