Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Jun, 2025 06:34 PM

जब दुनिया का ध्यान ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव पर है, उसी बीच बांग्लादेश को एक बड़ी राहत भरी खबर मिली है। बांग्लादेश को वर्ल्ड बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) से करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) की आर्थिक मदद मिलने वाली है।
नेशनल डेस्क: जब दुनिया का ध्यान ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव पर है, उसी बीच बांग्लादेश को एक बड़ी राहत भरी खबर मिली है। बांग्लादेश को वर्ल्ड बैंक और एशियाई विकास बैंक (ADB) से करीब 1.29 लाख करोड़ रुपये (1.5 अरब डॉलर) की आर्थिक मदद मिलने वाली है। इस फंड का इस्तेमाल देश के बैंकिंग सिस्टम को सुधारने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और कई जरूरी विकास योजनाओं में किया जाएगा।
पैसे का कहां होगा इस्तेमाल?
ADB (एशियाई विकास बैंक) ने बांग्लादेश को 90 करोड़ डॉलर का लोन मंजूर किया है। इसमें से:
50 करोड़ डॉलर बैंकिंग सिस्टम को सुधारने और उसे मजबूत बनाने में खर्च होंगे। इससे बैंकों के कामकाज और कर्ज की गुणवत्ता में सुधार होगा।
40 करोड़ डॉलर जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से लड़ने और समावेशी विकास (सबके लिए विकास) को बढ़ावा देने में लगाए जाएंगे।
जलवायु और विकास पर ज़ोर
ADB के मुताबिक, ये फंड बांग्लादेश को कार्बन उत्सर्जन कम करने, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने और आर्थिक विकास को सभी वर्गों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
विश्व बैंक की मदद भी शामिल
इससे एक दिन पहले विश्व बैंक (World Bank) ने भी बांग्लादेश को 64 करोड़ डॉलर की सहायता देने का फैसला किया था। यह पैसा देश में गैस की सप्लाई बेहतर करने और वायु गुणवत्ता सुधारने के प्रोजेक्ट्स में लगेगा।
कुल फंड और फायदा
ADB और वर्ल्ड बैंक दोनों से मिलाकर बांग्लादेश को 1.5 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि मिलेगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा और विदेशी मुद्रा भंडार पर जो दबाव था, वो भी कम होगा।