Edited By Tanuja,Updated: 18 Jun, 2025 07:34 PM

मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच इजराइल और ईरान के बीच मिसाइल हमले लगातार छठे दिन भी जारी रहे। इस युद्ध में अब तक 585 लोगों की मौत और 1,326 घायल होने की खबर...
क्या इससे क्षेत्रीय शांति पर असर पड़ेगा?
क्या ट्रंप का...
International Desk: मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच इजराइल और ईरान के बीच मिसाइल हमले लगातार छठे दिन भी जारी रहे। इस युद्ध में अब तक 585 लोगों की मौत और 1,326 घायल होने की खबर है। यह जानकारी एक मानवाधिकार समूह ने एपी समाचार एजेंसी को दी।
इजराइली रक्षा मंत्री का बड़ा दावा
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बुधवार को दावा किया कि इजराइली वायुसेना ने ईरान की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी का मुख्यालय पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। हालांकि, ईरानी पक्ष की ओर से इस दावे की तत्काल पुष्टि नहीं हुई है। ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने बताया कि तेहरान के पश्चिम में स्थित करज शहर में धमाकों की आवाज सुनी गई है। यह धमाके पयाम एयरपोर्ट के पास हुए। अभी तक इन धमाकों के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ईरान की अमेरिका को चेतावनी
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे संदेश में चेतावनी दी है कि: “ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। अगर अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप करता है तो उसे ऐसे नुकसान झेलने पड़ेंगे जो कभी ठीक नहीं हो पाएंगे।”
G7 देशों की शांति की अपील
इधर, कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन में शामिल नेताओं ने ईरान और इजराइल से युद्ध रोकने की अपील की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही दोनों देशों के बीच संभावित युद्धविराम समझौते की पहल शुरू कर दी है।