बेहद रहस्यमयी: होटल में ठहरी थी महिला, वॉर्डरोब खोला तो मिला सीक्रेट रूम...अंदर गई तो दिखी दूसरी दुनिया

Edited By Updated: 11 Dec, 2023 05:15 PM

diana álvarez hotel secret room hotel wardrobe mexico

यह खबर किसी हाॅरर फिल्म स्टोरी से कम नहीं जब एक होटल में ठहरी महिला को कमरे के अंदर सिक्रेट दरवाजा मिला जिसके बाद उसने कुछ ऐसा देखा कि वह हैरान रह गई। इतना ही नहीं महिला ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। उसने टिकटॉक पर इसका वीडियो  शेयर...

इंटरनेशनल डेस्क: यह खबर किसी हाॅरर फिल्म स्टोरी से कम नहीं जब एक होटल में ठहरी महिला को कमरे के अंदर सिक्रेट दरवाजा मिला जिसके बाद उसने कुछ ऐसा देखा कि वह हैरान रह गई। इतना ही नहीं महिला ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। उसने टिकटॉक पर इसका वीडियो  शेयर किया।

दरअसल, जैसे ही महिला होटल में रहने के लिए गई तो उसने  पूरे रूम का वीडियो बनाया ताकि अपने परिवार को बता सकें कि वो कहां रह रही हैं. जगह आखिर कैसी है इसी दौरान महिला ने अलमारी के पीछे एक सीक्रेट दरवाजा  देखा। 

PunjabKesari
 
एक रिपोर्ट के अनुसार,  मेक्सिको की रहने वाली डायना अल्वारेज ने जब होटल के कीकार्ड का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला तो  वो उसके अंदर गई तो एक बड़ी सी गैलरी थी. गैलरी में एक और दरवाजा मिला। उसे भी खोलने के बाद एक सुरंग जैसी जगह दिखी। डायना ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कल्पना करें कि यह आपके होटल के कमरे में मिल रहा है. डरावना, कितनी अजीब बात है. यह किस लिए हो सकता है? मैंने होटलों में इस तरह की चीजें मिलने के बारे में कुछ परेशान करने वाली बातें सुनी हैं.' 

PunjabKesari
 
वहीं उसके पोस्ट पर एक शख्स ने  कहा, 'ये एक हॉरर मूवी के सीन के जैसा है.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'ये चिली में है. ये भूकंप से बचाव के लिए हैं। अगर आप ज्यादा ऊंची फ्लोर पर हैं, तो यहां से निकल सकते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कई होटलों की दीवारों के पीछे गलियारे छिपे होते हैं, जिनके बारे में केवल होटल वाले ही जानते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!