Edited By Pardeep,Updated: 25 Sep, 2023 11:52 PM

इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 38 वर्षीय करणवीर सिंह मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है।
इंटरनेशनल डेस्कः इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। 38 वर्षीय करणवीर सिंह मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान में मौजूद हो सकता है। करणवीर सिंह को बब्बर खालसा के आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का राइट हैंड बताया जाता है। वाधवा और रिंदा के भी पाकिस्तान में छिपे होने का संदेह जताया जाता है।
आरोप है कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के साजिश में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, करणवीर सिंह पर हत्या, विस्फोटक अधिनियम, टेरर फंडिंग, आर्म्स एक्ट और आतंकी साजिश के मामले दर्ज हैं।
कनाडा में छिपे लंडा से जुड़े लोगों 48 ठिकानों पर एनआईए के छापे
खालिस्तानी आतंकियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से लेकर पंजाब पुलिस की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को पंजाब पुलिस ने कनाडा में रह रहे आतंकी लखबीर सिंह लंडा उर्फ लंडा हरिके से जुड़े सहयोगियों के 48 ठिकानों पर छापे मारे। इससे पहले लंडा और उसके सहयोगियों से जुड़ा उगाही का मामला सामने आया था।
फिरोजपुर में दो नकाबपोशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग की थी। इस पर व्यापारी ने कहा था कि उसे किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लंडा हरिके बताया था और उससे 15 लाख रुपये की मांग की। एसपी इन्वेस्टिगेशन रणधीर सिंह ने बताया पुलिस टीमों ने मक्खू, जीरा, गुरुहरसहाय और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
हाल ही में एनआईए ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर सिंह सिद्धू उर्फ रिंदा और लंडा पर 10-10 लाख का इनाम घोषित किया था। जबकि परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता व यादविंदर सिंह उर्फ यदा पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। यह सारे बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हैं।