अमेरिका हमले के बाद ईरान का जवाबी हमला: इजरायल के 10 से ज़्यादा शहरों पर दागी मिसाइलें

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Jun, 2025 12:22 PM

iran retaliates after us attack missiles fired on more than 10 israeli cities

ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद तेहरान बुरी तरह भड़क गया है। इस हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 से ज़्यादा शहरों पर मिसाइलें दागी हैं। इन शहरों में इजरायल की राजधानी तेल अवीव और...

इंटरनेशनल डेस्क। ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद तेहरान बुरी तरह भड़क गया है। इस हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 से ज़्यादा शहरों पर मिसाइलें दागी हैं। इन शहरों में इजरायल की राजधानी तेल अवीव और प्रमुख बंदरगाह शहर हाइफा जैसे बड़े और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर भी शामिल हैं।

मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर

ईरान के इस कदम से मध्य पूर्व में पहले से ही जारी तनाव अपने चरम पर पहुँच गया है और क्षेत्र में एक बड़े संघर्ष की आशंका कई गुना बढ़ गई है। ईरान ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने परमाणु प्रतिष्ठानों पर हुए किसी भी हमले का जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा। यह जवाबी कार्रवाई ईरान की सैन्य क्षमता और अपने हितों की रक्षा के उसके संकल्प को दर्शाती है।

वैश्विक समुदाय की चिंताएं बढ़ीं

इजरायल के शहरों पर मिसाइलें दागे जाने के बाद वैश्विक समुदाय में चिंताएँ बढ़ गई हैं। संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के कई बड़े देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है। हालांकि मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि तत्काल शांति की कोई उम्मीद है। इस घटनाक्रम से अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ारों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है।

आगे देखना होगा कि इजरायल और अमेरिका इस जवाबी कार्रवाई पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और यह संघर्ष किस दिशा में आगे बढ़ता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!