ईरान का हमला बेहद कमजोर,अब शांति की उम्मीद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Edited By Pardeep,Updated: 24 Jun, 2025 05:56 AM

iran s attack is very weak now there is hope for peace trump s big statement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर किए गए मिसाइल हमले को बहुत कमजोर करार दिया है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा कतर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल-उदीद एयरबेस पर किए गए मिसाइल हमले को बहुत कमजोर करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस हमले में ईरान ने कुल 14 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 13 को अमेरिका की रक्षा प्रणाली ने बीच में ही नष्ट कर दिया, और एक मिसाइल को जानबूझकर रोका नहीं गया क्योंकि वह किसी सुरक्षित दिशा में जा रही थी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा:"जैसा कि हमें उम्मीद थी, ईरान की प्रतिक्रिया कमजोर रही। हमारी सुरक्षा प्रणाली ने उन्हें प्रभावी ढंग से रोक दिया। सबसे अच्छी बात यह है कि इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक या नागरिक हताहत नहीं हुआ।" इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा: “बधाई हो दुनिया, अब शांति का समय है!” ट्रंप के यह दोनों बयान ऐसे समय में आए हैं जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ईरान ने हमला क्यों किया?

इससे पहले अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज़ और इस्फहान पर हमला किया था। इस कार्रवाई में अमेरिका ने GBU-57 जैसे बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया, जिससे ईरान की परमाणु क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचा।

इसके जवाब में ईरान ने अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइलें दागीं। ईरान ने कहा कि वह अमेरिका की आक्रामक नीति का जवाब दे रहा है।

क्या था हमला और उसका असर?

  • ईरान ने सोमवार देर रात अल-उदीद एयरबेस (कतर) पर हमला किया।

  • अमेरिका और उसके सहयोगियों की एयर डिफेंस प्रणाली ने 13 मिसाइलों को हवा में ही रोक दिया।

  • एक मिसाइल जानबूझकर नहीं रोकी गई क्योंकि वह किसी खतरे का कारण नहीं थी।

  • हमले में कोई जनहानि नहीं हुई।

क्षेत्रीय और वैश्विक प्रतिक्रिया

  • कतर, यूएई, और बहरीन ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।

  • भारत, अमेरिका, और ब्रिटेन के दूतावासों ने अपने नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

  • वैश्विक स्तर पर देशों ने तनाव कम करने और बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!