Edited By Tanuja,Updated: 29 Jun, 2025 03:24 PM

ईरान की न्यायपालिका ने पुष्टि की है कि तेहरान स्थित एविन जेल पर इज़राइल द्वारा किए गए हालिया हवाई हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई है। यह हमला...
International Desk: ईरान की न्यायपालिका ने पुष्टि की है कि तेहरान स्थित एविन जेल पर इज़राइल द्वारा किए गए हालिया हवाई हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई है। यह हमला सोमवार को हुआ था और अब तक इस पर सरकारी पुष्टि नहीं आई थी। लेकिन अब ईरानी सरकारी समाचार एजेंसी ‘मिजान’ की वेबसाइट पर यह खबर सार्वजनिक की गई है।
एविन जेल क्यों है संवेदनशील?
एविन जेल ईरान की सबसे कुख्यात और सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाती है। यहां आमतौर पर राजनीतिक कैदियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, विदेशी नागरिकों और सरकार विरोधी लोगों को रखा जाता है। इस जेल पर पहले भी कई बार मानवाधिकार संगठनों ने अत्याचार और क्रूरता के आरोप लगाए हैं। ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने बताया कि मृतकों में जेलकर्मी, सेना के जवान व कैदी और कैदियों से मिलने आए उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।
यह हमला ऐसे समय हुआ जब बड़ी संख्या में लोग जेल परिसर में मौजूद थे। ईरान का दावा है कि यह हमला इज़रायली वायुसेना द्वारा किया गया जो कि ईरान के खिलाफ हाल के हमलों की कड़ी में एक और बड़ा कदम है। इससे पहले ईरान ने इज़राइल पर तेहरान, इस्फहान और सीरिया में हवाई हमलों का आरोप लगाया था।