Italy Plane Crash: पल भर में आग का गोला बन गया वायु सेना का विमान, हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत

Edited By Updated: 17 Sep, 2023 02:12 PM

italy plane crash air force plane became a ball of fire within a moment

इटली के ट्यूरिन में शनिवार को एक्रोबैटिक एयर टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना के वक्त विमान का पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन ऐसी खबर है कि पायलट आग की लपटों से झुलस गया है।

इंटरनेशनल डेस्क: इटली के ट्यूरिन में शनिवार को एक्रोबैटिक एयर टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना के वक्त विमान का पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन ऐसी खबर है कि पायलट आग की लपटों से झुलस गया है। विमान क्रैश होने के बाद एक कार पर जा गिरा, जिसमें पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

 

कैसे हुआ हादसा 
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वायुसेना के कई सारे विमान एयर शो के अभ्यास सत्र में बेहद की कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे। चार विमानों का एक समूह सबसे आगे उड़ता हुआ आगे बढ़ता है। उसके पीछे भी चार विमान उड़ते हुआ आ रहे हैं। इसी बीच एक विमान बेहद ही कम ऊंचाई पर उड़ते हुए आता है। विमान को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट का उस पर नियंत्रण नहीं है। अगले ही पल में विमान जमीन पर गिर जाता है और आग के गोले में तबदील हो जाता है। हालांकि पायलट पैराशूट की मदद से नीचे उतरता हुआ नजर आता है। 
PunjabKesari
कार से टकराया विमान का मलबा 
जिस समय विमान हादसे का शिकार हुआ, वहां सड़क पर कईं कारें गुजर रही थी। इनमें से एक कार में एक परिवार सफर कर रहा था, जिसमें पांच और नौ साल के दो बच्चे और उसके माता-पिता थे। विमान गिरने के बाद उसका मलबा कार से टकरा जाता है, इस हादसे में पांच साल की लड़की की मौत हो जाती है। हादसे में नौ साल का बच्चा और उसे माता-पिता घायल हुए हैं, फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!