बंदियों की अदला-बदली के बीच रूस ने बरसाई तबाही, मिसाइल और ड्रोन हमलों से दहला यूक्रेन

Edited By Tanuja,Updated: 24 May, 2025 12:36 PM

kyiv comes under massive russian drone missile attack

रूस और यूक्रेन के बीच बंदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद रूस ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव  पर भीषण हमला कर दिया। इस हमले में ...

 International Desk: रूस और यूक्रेन के बीच बंदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद रूस ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव  पर भीषण हमला कर दिया। इस हमले में ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरे शहर में धमाकों की गूंज सुनाई दी। भयभीत नागरिकों को भूमिगत 'सबवे स्टेशनों' में शरण लेनी पड़ी।  रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर शनिवार तड़के ड्रोन और मिसाइलों से भीषण हमला किया, जिससे पूरे शहर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और कीव के अनेक लोगों को भूमिगत ‘सबवे स्टेशन' में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा ।

 

यह हमला ऐसे समय में किया गया जब कुछ घंटे पहले ही रूस और यूक्रेन के बीच बंदियों की अदला-बदली की शुरुआत हुई। इस्तांबुल में पिछले सप्ताह हुई बैठक में दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति के पहले चरण में सैकड़ों सैनिकों और आम लोगों को अदला-बदली के तहत रिहा किया गया। कीव सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम' पर कहा कि शनिवार तड़के आसमान में रोकी गईं मिसाइल और ड्रोन का मलबा शहर के कम से कम चार जिलों में गिरा।

 

तकाचेंको के अनुसार, हमले के बाद छह लोगों को चिकित्सकीय देखभाल की आवश्यकता पड़ी और कीव के सोलोमियान्स्की जिले में दो जगहों पर आग लग गई। हमले से पहले, शहर के मेयर विताली क्लित्स्को ने कीव निवासियों को सचेत किया था कि 20 से अधिक रूसी हमलावर ड्रोन कीव की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान ड्रोन का मलबा कीव के ओबोलोन जिले में एक ‘शॉपिंग मॉल' और एक रिहायशी इमारत पर गिरा। क्लित्स्को ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

 

रूस और यूक्रेन के बीच एक-एक हजार बंदियों की अदला-बदली होनी है और शुक्रवार को इसका पहला चरण था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पहले चरण में 390 यूक्रेनी वापस लाए गए तथा सप्ताहांत में और लोगों को रहा किए जाने की उम्मीद है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसे भी यूक्रेन से भी इतने ही बंदी वापस मिले हैं। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि यह अदला-बदली उत्तरी यूक्रेन में बेलारूस की सीमा पर हुई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रिहा किए गए रूसियों को चिकित्सा उपचार के लिए बेलारूस ले जाया गया है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!