Pakistan Election: आखिरी दिन सैकड़ों उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

Edited By Updated: 25 Dec, 2023 10:57 AM

pakistan elections candidates file nomination papers as deadline ends

पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा रविवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन सैकड़ों...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय-सीमा रविवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया 20 दिसंबर को शुरू हुई थी। शुरुआत में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी समयसीमा शुक्रवार तय की गई थी, लेकिन पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विभिन्न राजनीतिक दलों के अनुरोध पर इसे दो दिनों के लिए बढ़ा दिया। नेशनल असेंबली में 336 सीट होंगी, जिनमें 266 सामान्य, 70 आरक्षित होंगी। तय चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी (RO) 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच करेंगे।

 

नामांकन पत्रों की स्वीकृति या अस्वीकृति के खिलाफ तीन जनवरी तक अपील की जा सकती है, 10 जनवरी तक निर्णय आने की उम्मीद है। ईसीपी 11 जनवरी को उम्मीदवारों की अद्यतन सूची जारी करेगा और उम्मीदवार 12 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव चिह्नों का आवंटन 13 जनवरी को होगा। ईसीपी के अनुसार, विदेशी पर्यवेक्षक 31 दिसंबर से 20 जनवरी तक चुनावों की निगरानी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के तारिक फजल चौधरी, इस्लामाबाद के पूर्व महापौर पीर आदिल गिलानी, शेख अंसार अजीज, संघीय राजधानी के पूर्व उप महापौर जीशान नकवी और चौधरी रिफत जावेद सहित कई नेताओं ने रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, राजा परवेज अशरफ और शहबाज शरीफ सहित कई प्रमुख नेता पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। खान ने लाहौर के दो निर्वाचन क्षेत्रों और अपने पैतृक शहर मियांवाली से नामांकन दाखिल किया है, लेकिन तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद कम है। इस बार पीएमएल-एन के अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), जमात-ए-इस्लामी (जेआई) और अन्य स्थानीय दल चुनावी मैदान में हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!