पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से लापता पाकिस्तानी यूट्यूबर लौटा घर

Edited By Updated: 25 Sep, 2023 12:45 PM

pakistani anchor missing since may 9 violence returns home

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से लापता विवादास्पद पाकिस्तानी...

 इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद से लापता विवादास्पद पाकिस्तानी प्रस्तोता और यूट्यूबर इमरान रियाज खान सुरक्षित घर लौट आए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रियाज खान (47) के यूट्यूब पर 30 लाख से अधिक फॉलोवर हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में नौ मई को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के दो दिन बाद कथित रूप से गिरफ्तार किया गया था।

 

रियाज खान पूर्व प्रधानमंत्री के बड़े समर्थक माने जाते हैं और उन्होंने पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को अपदस्थ किए जाने के बाद प्रतिष्ठान की कड़ी निंदा की। गिरफ्तारी के बाद उन्हें लाहौर छावनी पुलिस थाने और बाद में पंजाब प्रांत की सियालकोट जेल ले जाए जाने की आखिरी जानकारी मिली थी। एक विधि अधिकारी ने 15 मई को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) को बताया था कि रियाज खान से लिखित में शपथपत्र लेने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। बहरहाल पंजाब प्रांत के सियालकोट की पुलिस ने विस्तार से कोई जानकारी दिए बिना सोमवार को बताया कि रियाज खान सुरक्षित घर लौट आए हैं। सियालकोट पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘पत्रकार/प्रस्तोता इमरान रियाज खान का पता लगा लिया गया है और वह सुरक्षित हैं। वह अब अपने परिवार के साथ हैं।''

 

रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी रियाज खान के घर लौटने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ‘‘ बहुत सी कठिनाइयों, कमजोर न्यायपालिका, मौजूदा निष्प्रभावी संविधान और कानूनी लाचारी'' के कारण इसमें काफी समय लग गया। लाहौर उच्च न्यायालय रियाज खान के कथित अपहरण के मामले की सुनवाई कर रहा था और उसने 20 सितंबर को पंजाब पुलिस को आखिरी मौका देते हुए यूट्यूबर का पता लगाने का आदेश दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उस दौरान उन्हें कहां रखा गया था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!