Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Jun, 2025 08:35 PM

शनिवार को रूस की राजधानी मॉस्को के कोलोम्ना जिले में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एक हल्के ट्रेनर विमान याक-18टी (Yak-18T) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विमान चालक और प्रशिक्षण ले रहे पायलट शामिल थे।
International Desk : शनिवार को रूस की राजधानी मॉस्को के कोलोम्ना जिले में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एक हल्के ट्रेनर विमान याक-18टी (Yak-18T) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विमान चालक और प्रशिक्षण ले रहे पायलट शामिल थे। यह दुर्घटना उस समय हुई जब विमान हवाई करतब (एरोबेटिक्स) की प्रैक्टिस कर रहा था। उड़ान के दौरान अचानक विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे जमीन से जा टकराया।
इंजन फेल होने से हुआ हादसा
रूस के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इंजन फेल होते ही विमान अपना संतुलन खो बैठा और खुले खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से जमीन पर किसी प्रकार की क्षति या जनहानि नहीं हुई।
उड़ान की अनुमति को लेकर संदेह
कुछ रिपोर्टों में यह दावा भी किया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को उड़ान भरने की सरकारी अनुमति प्राप्त नहीं थी। यदि यह सच है, तो यह घटना और भी गंभीर बन जाती है। मॉस्को क्षेत्र के अभियोजन कार्यालय ने पूरे मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है। यह जांच यह भी देखेगी कि क्या उड़ान से पहले सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।
व्यापक रूप से उपयोग होने वाला विमान
Yak-18T एक हल्के श्रेणी का ट्रेनर विमान है, जिसका उपयोग फ्लाइंग क्लबों और एविएशन ट्रेनिंग सेंटर्स में लंबे समय से होता आ रहा है। यह विमान पूर्व सोवियत देशों में बेहद लोकप्रिय है और नागरिक पायलटों के प्रशिक्षण में इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि, इस तरह की घटनाएं हवाई सुरक्षा मानकों पर सवाल जरूर खड़े करती हैं और उड़ान पूर्व जांच को लेकर सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता दर्शाती हैं।