पेरिस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगे

Edited By Updated: 13 Jul, 2023 07:34 PM

pm modi met the people of the indian community on his arrival in paris

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पेरिस पुहंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ ने पीएम मोदी की अगुवाई की।

इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पेरिस पुहंचने पर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न उन्‍हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंची। पीएम मोदी जब अपने होटल 'होटल प्लाजा एथेनी' पहुंचे तो बाहर भारतीय समुदाय के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पीएम मोदी को देखकर 'भारत माता की जय और वंदे मातरम' के नारे लगाए। स्‍वागत के लिए बड़ी संख्‍या में भारतीय मूल के लोगों को देखकर पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर आदर सत्‍कार के लिए धन्‍यवाद किया। 

पीएम मोदी से फ्रांस में मुलाकात करने के बाद भारतीय समुदाय के एक आदमी ने कहा कि मैं मोदी जी से तीसरी बार मिला हूं, बहुत अच्छा लगा मिलकर। मोदी जी जब भी फ्रांस आते हैं तो मैं उनसे मिलता हूं। हमें बहुत लगा लगता है जब हमारे देश के पीएम यहां आते हैं और हम उनसे मुलाकात करते हैं। पीएम मोदी आज भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं, एक महिला ने पीएम मोदी के पेरिस पहुंचने पर उन्हें एक गीत समर्पित किया। गीत खत्म होने के साथ महिला ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है। 

पेरिस के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी। मैक्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विस्तार पर मुख्य रूप से ध्यान दिए जाने की उम्मीद है। मोदी ने रवाना होने से पहले जारी बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस दीर्घकालिक और समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए व्यापक चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं।''

उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं।'' मोदी ने कहा कि फ्रांस की उनकी यात्रा विशेष है क्योंकि वह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस समारोह में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। परेड में भारत की तीनों सेनाओं का 269 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!