Edited By Rahul Singh,Updated: 23 Jun, 2025 11:05 PM
ईरान द्वारा कतर पर 10 मिसाईलें दागने की खबर सामने आई है, हालांकि कतर ने ईरान के हमले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि एयरबेस पर हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इंटरनैशनल डैस्क : ईरान द्वारा कतर पर 10 मिसाईलें दागने की खबर सामने आई है, हालांकि कतर ने ईरान के हमले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि एयरबेस पर हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
कतर की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि हमला हुआ जरूर, लेकिन इससे जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई। ईरान ने कतर के दोहा में मौजूद अमेरिकी बेस पर सोमवार रात मिसाइल हमले किए। इजरायली अधिकारियों ने दावा किया कि ईरान की ओर से 10 मिसाइलें दागी गई। कतर के अल उबेद बेस पर ईरान ने हमला किया।
अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई सैन्य टकराव की स्थिति बन गई है। ईरान द्वारा कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे अल उदीद एयरबेस पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में हाई-लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में अमेरिकी रक्षा मंत्री सहित शीर्ष सुरक्षा सलाहकार शामिल हैं।
अमेरिका ने किए थे ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले
इससे पहले, भारतीय समयानुसार रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों — नतांज, इस्फहान और फोर्डो — पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों को अमेरिका ने “पूर्व-खतरे के जवाब में आवश्यक कदम” बताया था। इन हमलों के बाद ईरान ने अमेरिका को “भयानक अंजाम भुगतने” की चेतावनी दी थी।