शादी के बाद गैर मर्द की टच में आई महिला, चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसी, न्यूड तस्वीरें भेजी और फिर ब्लैकमेलिंग के बाद...

Edited By Updated: 04 Jul, 2025 12:55 PM

scotland woman pictures blackmail then fatal tumour death

स्कॉटलैंड के जेडबर्ग में रहने वाली 44 साल की गेल एस्टिन ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए ऐसा कदम उठाया जो उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हो गई। शादी के बाद दो बच्चों की मां जेल किसी गैर मर्द की टच में आ गई जिसके बाद वो महिला उस शख्स की...

इंटरनेशनल डेस्क। स्कॉटलैंड के जेडबर्ग में रहने वाली 44 साल की गेल एस्टिन ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए ऐसा कदम उठाया जो उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हो गई। शादी के बाद दो बच्चों की मां जेल किसी गैर मर्द की टच में आ गई जिसके बाद वो महिला उस शख्स की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंस गई। उसने पैसों के साथ-साथ न्यूड तस्वीरें भी भेजनी शुरू कर दी। फिर उसका प्रेमी उसे ब्लैकमेल करने लगा जिसके बाद गंभीर बीमारी के चलते उस महिला की मौत हो गई। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

वैवाहिक जीवन में अकेलापन, ऑनलाइन प्यार की तलाश

यह दुखद कहानी 2019 से शुरू होती है। शादी के बाद गेल के दो बेटे भी हुए लेकिन फिर भी गेल अपने वैवाहिक जीवन में अकेलापन महसूस कर रही थीं। उनके पति साइमन के साथ उनके रिश्ते में वह कुछ खास महसूस नहीं कर रही थीं। इस खालीपन को भरने के लिए गेल ने इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा।

वहाँ उनकी मुलाकात डेविड विलियम्स नाम के एक शख्स से हुई जिसने खुद को एक अमेरिकी मरीन इंजीनियर बताया जो नाइजीरिया में काम करता था। डेविड की बातों में एक अजीब-सी मिठास थी। वह गेल से घंटों बात करता, उनकी तारीफ करता और उन्हें खास महसूस करवाता। गेल को लगने लगा कि शायद उन्हें वह साथी मिल गया जो उनकी जिंदगी में खुशी ला सकता है।

PunjabKesari

चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया, फिर की ब्लैकमेलिंग

डेविड की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसकर गेल ने उसे न सिर्फ पैसे भेजे बल्कि अपनी न्यूड तस्वीरें भी भेज दीं जोकि उनकी सबसे बड़ी गलती थी लेकिन कुछ समय बाद ही डेविड का असली चेहरा सामने आ गया। उसने गेल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर गेल ने और पैसे नहीं भेजे तो वह उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक कर देगा। इस बात से गेल बुरी तरह डर गईं।

 

यह भी पढ़ें: Government New Policy: अब देश विरोधी कंटेंट पर लगेगा ब्रेक, वायरल वीडियो होंगे ब्लॉक, जानिए क्या है कारण?

 

पति ने दिया साथ, फर्जी निकला डेविड विलियम्स

आखिरकार गेल ने हिम्मत जुटाई और पुलिस को जाकर सारा मामला बताया। उन्होंने सारी बात अपने पति साइमन को भी बता दी। साइमन को गेल की बात सुनकर गुस्सा तो आया लेकिन उन्होंने गेल को छोड़ने के बजाय खुद को दोषी ठहराया। साइमन को लगता था कि अगर वह गेल को और समय और प्यार देते तो शायद यह सब न होता। इस मुश्किल घड़ी में साइमन ने गेल का साथ दिया। दोनों ने फैसला किया कि वे इस परेशानी से एक साथ निकलेंगे।

बाद में पता चला कि डेविड विलियम्स का प्रोफाइल पूरी तरह से फर्जी था। ठग ने 51 साल के पुर्तगाली बिजनेसमैन पेड्रो हिपोलिटो की तस्वीरों का इस्तेमाल किया था। जब पेड्रो को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से से भर उठे। उन्होंने कई फर्जी अकाउंट्स को बंद कर दिए।

 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में नहीं है कोई हॉस्पिटल! जानिए तबीयत खराब होने पर क्या करते हैं एस्ट्रोनॉट्स?

 

46 साल की उम्र में गेल की मौत: ब्लैकमेलिंग के सदमे के बाद ब्रेन ट्यूमर

गेल और साइमन को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा लेकिन जुलाई 2020 में गेल की जिंदगी में एक और बड़ा झटका लगा। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है जो इतनी खतरनाक जगह पर था कि सर्जरी मुमकिन नहीं थी। डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी की सलाह दी लेकिन यह भी बताया कि गेल के पास ज़्यादा से ज़्यादा एक साल का समय है।

गेल ने हार नहीं मानी और अपनी बची हुई जिंदगी को यादगार बनाने के लिए एक बकेट लिस्ट बनाई। लेकिन समय ने गेल का साथ नहीं दिया। अगस्त 2020 में 46 साल की उम्र में गेल इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अकेलेपन की तलाश में शुरू हुई यह कहानी ऑनलाइन धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के सदमे के बाद एक दुखद अंत तक पहुँची जो ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतने की गंभीर चेतावनी देती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!