Edited By Seema Sharma,Updated: 30 May, 2023 03:56 PM

पाकिस्तान खालसा सिख काउंसिल (PKSC) और नेशनल पीस कमेटी एंड इंटरफेथ हार्मेनी के अध्यक्ष अमर सिंह ने कराची के मैरियट होटल प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ सिखों की धार्मिक प्रथाओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज करवाई है।
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान खालसा सिख काउंसिल (PKSC) और नेशनल पीस कमेटी एंड इंटरफेथ हार्मेनी के अध्यक्ष अमर सिंह ने कराची के मैरियट होटल प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ सिखों की धार्मिक प्रथाओं का अपमान करने की शिकायत दर्ज करवाई है। सरदार अमर सिंह का दावा है कि उन्हें 25 मई को मैरियट होटल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जहां उन्हें सर्वधर्म सौहाद्र्र पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होना था क्योंकि वह कृपाण लेकर चल रहे थे।
उनके अनुसार सिख धर्म में कृपाण के महत्व के बारे में बार-बार जानकारी देने और किसी भी परिस्थिति में एक सिख को कृपाण से अलग नहीं किया जा सकता है, यह बताने के बावजूद मैरियट होटल के सुरक्षा कर्मचारियों ने कृपाण को ‘हथियार’ करार दिया और उसे होटल में जमा कराने के लिए कहा। उनका दावा है कि मैरिएट प्रबंधन और कर्मचारियों ने हिंदू और ईसाई समुदायों के धार्मिक नेताओं के स्पष्टीकरण को सुनने से भी इंकार कर दिया जो उसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वहां उपस्थित थे। उनका कहना है कि हिंदू और ईसाई धर्मगुरुओं ने उनके साथ एकजुटता दिखाई और बैठक में भाग नहीं लिया।