विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिरा, कई मकानों में लग गई भीषण आग (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 22 May, 2025 07:16 PM

small plane crashes into san diego neighborhood

अमेरिका के सेन डिएगो इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह धुंध के बीच एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे लगभग 15 घरों में आग लग गई और कई घरों को खाली कराना पड़ा...

International Desk: अमेरिका के सेन डिएगो इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह धुंध के बीच एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे लगभग 15 घरों में आग लग गई और कई घरों को खाली कराना पड़ा। अग्निशमन विभाग के सहायक प्रमुख डैन एडी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘पूरे इलाके में जेट ईंधन फैल गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य सभी प्रभावित घरों की तलाशी लेना और वहां रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकालना है।'' एडी ने बताया कि मर्फी कैन्यन में ‘‘कई घरों को सीधा नुकसान पहुंचा है।''

 

SMALL PLANE CRASHES INTO SAN DIEGO NEIGHBORHOOD: A Cessna 550 aircraft crashed into a residential area near Montgomery-Gibbs Executive Airport in San Diego, setting 15 homes on fire and prompting evacuations across several blocks. The crash occurred during dense fog conditions… pic.twitter.com/A6x3GGkdO1

— Crown Intelligence Group (@crownintelgroup) May 22, 2025

अबतक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में कोई घायल भी हुआ है या नहीं। एडी ने बताया कि जिस समय निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय घना कोहरा छाया था। उन्होंने कहा, ‘‘सामने भी बहुत मुश्किल से कुछ दिखाई दे रहा था।'' संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) का कहना है कि सेसना 550 विमान मोंटगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एफएए ने एक बयान में कहा, ‘‘फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।'' हालांकि, विमान में छह से आठ लोग सवार हो सकते हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!