Edited By Pardeep,Updated: 20 Jun, 2025 01:01 AM

कनाडा के कैलगरी शहर स्थित University of Calgary में पढ़ रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अचानक मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने की है।
इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के कैलगरी शहर स्थित University of Calgary में पढ़ रही भारतीय छात्रा तान्या त्यागी की अचानक मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने की है।
भारतीय दूतावास ने जताया दुख
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा: “हम University of Calgary की भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी हैं।” “हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और शोकसंतप्त परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं तान्या के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।”
मौत के कारणों की जानकारी नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि तान्या की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। कनाडा की स्थानीय पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं।
भारत सरकार परिवार की मदद में जुटी
-
वैंकूवर स्थित भारतीय दूतावास तान्या के परिवार के संपर्क में है।
-
शव को भारत लाने और सभी जरूरी कागज़ी प्रक्रिया में मदद दी जा रही है।
-
दूतावास ने कहा है कि तान्या के अंतिम संस्कार या पार्थिव शरीर को भारत भेजने में पूरा सहयोग किया जाएगा।
तान्या कौन थीं?
-
तान्या त्यागी एक भारतीय छात्रा थीं, जो उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गई थीं।
-
वह University of Calgary में पढ़ाई कर रही थीं।
-
उनकी उम्र, कोर्स और भारत में उनके गृहनगर की जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।