Edited By Rahul Singh,Updated: 27 Sep, 2023 03:32 PM

100 से अधिक नकाबपोश और टोपी पहने लड़कों के एक समूह ने फिलाडेल्फिया के सिटी सेंटर में दुकानों में तोड़-फोड़ की और डकैती करके पैदल भागने से पहले सामान लूट लिया। यह लूट रात करीब 8 बजे हुई। लूट को अंजाम देने के लिए कई लड़कों ने दुकानों पर तोड़फोड़ की।...
इंटरनेशनल डैस्क : अभी तक आपने यही सुना होगा कि किसी दुकान या बड़े माॅल में एक गुट द्वारा हथियारों के दम पर चोरी को अंजाम दिया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो खबर सामने आ रही है वो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, हुआ ऐसा कि मंगलवार रात अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया में सबसे बड़ा शहर सेंटर सिटी फिलाडेल्फिया में बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। होश उड़ा देने वाली बात यह है कि यह चोरी किसी डाकूओं या बदमाशों के द्वारा नहीं बल्कि काफी संख्या में लोगों का एक गुट था जिसने फुटलॉकर और एप्पल स्टोर और सेंटर सिटी में चेस्टनट और लुलुलेमोन जैसी बड़ी दुकानों को लूटा।
किसी ने लूटा iPhone 15 तो किसी ने शराब
रिपोर्ट के अनुसार, 100 से अधिक नकाबपोश और टोपी पहने लड़कों के एक समूह ने फिलाडेल्फिया के सिटी सेंटर में दुकानों में तोड़-फोड़ की और डकैती करके पैदल भागने से पहले सामान लूट लिया। यह लूट रात करीब 8 बजे हुई। लूट को अंजाम देने के लिए कई लड़कों ने दुकानों पर तोड़फोड़ की। साथ ही लड़कियां भी थीं, जो आईफोन के साथ-साथ शराब लूटती हुईं नजर आईं। घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कई लड़के चोरी को बिना डरे हुए अंजाम दे रहे हैं। लड़के आईफोन 15 के 5-6 सेट अकेले ही चुराते हुए नजर आए। वहीं लड़कियों को भी दुकानों से आईफोन और शराब चुराते हुए देखा गया।
पुलिस ने किए गिरफ्तार
कार्यवाहक पुलिस आयुक्त जॉन स्टैनफोर्ड ने कहा कि मंगलवार रात की लूटपाट का किसी विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है। स्टैनफोर्ड ने यह भी कहा कि पुलिस ने अब तक 15-20 गिरफ्तारियां की हैं और दो पिस्टल भी बरामद किए हैं, लेकिन वे निश्चित नहीं हैं कि वे लूटपाट से जुड़े हैं या नहीं। 100 से अधिक लोग घटना की जगह पर शामिल थे, लेकिन इस समय पुलिस निश्चित नहीं है कि कितने इसमें शामिल थे।