Edited By Pardeep,Updated: 14 Jun, 2025 09:21 AM

शनिवार सुबह इजराइली सेना (IDF) ने पुष्टि की कि ईरान ने यरुशलम पर मिसाइलों की दूसरी लहर दागी है। चश्मदीदों ने बताया कि प्राचीन शहर यरुशलम के ऊपर तेज धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं और धुएं के गुबार आसमान में देखे गए, क्योंकि इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली...
इंटरनेशनल डेस्कः शनिवार सुबह इजराइली सेना (IDF) ने पुष्टि की कि ईरान ने यरुशलम पर मिसाइलों की दूसरी लहर दागी है। चश्मदीदों ने बताया कि प्राचीन शहर यरुशलम के ऊपर तेज धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं और धुएं के गुबार आसमान में देखे गए, क्योंकि इजराइल की वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई।
लोगों को सुरक्षित शरण में रहने की सलाह
इजराइली अधिकारियों ने नागरिकों से बंकरों और सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की है। जब तक आगे की सूचना न दी जाए लोगों को घरों में या सुरक्षित आश्रयों में ही रहने को कहा गया है।
शुक्रवार रात को ईरान की पहली मिसाइल बौछार
यह हमला शुक्रवार रात को ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए पहले बड़े जवाबी हमले के बाद हुआ है। उस हमले में तेल अवीव और आसपास के क्षेत्रों में दर्जनों मिसाइलें दागी गई थीं। इजराइली सेना के अनुसार, इनमें से अधिकांश मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया या वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं। आपात सेवाओं ने बताया कि हमले में कम से कम 34 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।
ईरान का जवाब, इजराइल का पलटवार
ईरान का यह हमला गुरुवार को इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए विनाशकारी हवाई हमलों के जवाब में हुआ है। उन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे। इजराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा,ईरान ने रेड लाइन पार कर दी है, और अब उसे अपने घिनौने कृत्यों की भारी कीमत चुकानी होगी।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू का ईरानी जनता से आह्वान
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार रात को एक वीडियो संदेश में ईरानी जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा: "हमारी लड़ाई आपके खिलाफ नहीं, बल्कि उस खूनी इस्लामी शासन के खिलाफ है जो आपको कुचल रहा है। यह आपका भी मौका है, आज़ादी के लिए आवाज़ उठाइए।" उन्होंने आगे कहा: "हम इस संघर्ष के ज़रिए आपको अपने उत्पीड़न से मुक्त होने का रास्ता साफ़ कर रहे हैं।"