Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jun, 2025 10:15 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बड़ा और कड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि इजराइल के पास कई 'घातक' हथियार मौजूद हैं. उन्होंने दावा किया कि ईरान में जो लोग परमाणु समझौते (डील) का विरोध कर रहे थे,...
इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बड़ा और कड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा है कि इजराइल के पास कई 'घातक' हथियार मौजूद हैं. उन्होंने दावा किया कि ईरान में जो लोग परमाणु समझौते (डील) का विरोध कर रहे थे, "वे सब मारे गए हैं."
ट्रंप का अल्टीमेटम: "डील करो, नहीं तो तबाही"
ट्रंप ने अपने बयान में ईरान को एक सीधा अल्टीमेटम देते हुए कहा कि "ईरान के पास मौका है कि अब डील करो, वरना तबाही होगी." यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम और क्षेत्र में उसकी गतिविधियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बना हुआ है.
ट्रंप प्रशासन ने हमेशा ईरान के साथ हुए 2015 के परमाणु समझौते (JCPOA) की आलोचना की है जिससे अमेरिका 2018 में अलग हो गया था. ट्रंप लगातार ईरान पर नया और अधिक कड़ा समझौता करने का दबाव डालते रहे हैं.
इजराइल की सैन्य क्षमता का ज़िक्र
ट्रंप का यह बयान कि "इजराइल के पास कई घातक हथियार मौजूद हैं," क्षेत्रीय शक्ति संतुलन और ईरान-इजराइल के बीच जारी तनाव को भी दर्शाता है. इजराइल लगातार ईरान को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानता रहा है और उसके परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की वकालत करता रहा है.
ट्रंप के इस बयान से मध्य पूर्व की भू-राजनीतिक स्थिति में और अधिक अस्थिरता आने की आशंका है क्योंकि यह ईरान पर दबाव बढ़ाने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा प्रतीत होता है. अब देखना होगा कि ईरान इस चेतावनी पर क्या प्रतिक्रिया देता है.