19 खालिस्तानियों को ‘ब्लैक लिस्ट’ में डाला, रद्द होंगे ‘OCI’ कार्ड

Edited By Updated: 25 Sep, 2023 02:11 PM

19 khalistanis put in  black list   oci  cards will be canceled

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बैकफुट पर हैं। भारत से उसके रिश्ते अब तक के सबसे नाजुक मोड़ पर हैं। आरोप लगाने के बाद अभी तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सबूत नहीं दिखाए...


नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बैकफुट पर हैं। भारत से उसके रिश्ते अब तक के सबसे नाजुक मोड़ पर हैं। आरोप लगाने के बाद अभी तक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सबूत नहीं दिखाए हैं। ऐसे में उनके दावों को झूठा करार दिया जा रहा है। इस बीच भारत एक और बड़े एक्शन की तैयारी में है। कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं रद्द करने के बाद भारत अब खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई कर रहा है। विदेश में भारतीय संस्थानों, काऊंसलेट और दूतावास पर हमले के बाद भारत प्रदर्शनकारियों के पासपोर्ट रद्द कर सकता है। उनका ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओ.सी.आई.) का कार्ड भी रद्द हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए.) ने खालिस्तानी आतंकियों की एक नई लिस्ट जारी की है। इनमें कुल 19 नाम हैं। इनमें ब्रिटेन में रहने वाले 7 व अमरीका में रहने वाले 5 खालिस्तानी शामिल हैं। ये वे 19 लोग हैं जो विदेश में रहकर भारत के खिलाफ एंटी इंडिया प्रॉपेगंडा चला रहे हैं। बता दें कि सिख्स फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद यह नई लिस्ट जारी की गई है।

उधर दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और उन पर खालिस्तानी अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। ‘यूनाइटेड ङ्क्षहदू फ्रंट’ ने एक बयान में कहा कि संगठन के प्रमुख जय भगवान गोयल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को कनाडा और भारत के प्रधानमंत्रियों को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

गोयल ने कहा, ‘‘कई महीनों से, कनाडा के प्रधानमंत्री खुले तौर पर भारत विरोधी खालिस्तानियों का समर्थन और बचाव कर रहे हैं। भारत सरकार की बार-बार आपत्ति के बावजूद, कनाडा के प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कनाडा के प्रधानमंत्री को भारत विरोधी खालिस्तानियों से इतना प्यार है, तो वह कनाडा का एक हिस्सा उन्हें देकर एक नया खालिस्तान राष्ट्र क्यों नहीं बना देते? हम इसे सबसे पहले मान्यता देंगे।’’

ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजैंट की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया है जिससे कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक विवाद शुरू हो गया है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर आक्रामक रूप से खारिज कर दिया था।

भारत के सभी एयरपोर्टों को किया अलर्ट
खालिस्तानी आतंकी और प्रदर्शनकारियों के बारे में भारत के सभी एयरपोर्टों को अलर्ट किया गया। पिछले महीने कनाडा, अमरीका और ब्रिटेन में भारतीय संस्थानों और दूतावास पर हमला करने वाले खालिस्तानियों की जानकारी भारत ने इन देशों को भी दे दी है।

अमरीका में एफ.बी.आई. एजैंटों ने सिखों से कहा- आपकी जान को खतरा
वाशिंगटन : ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के बाद संघीय जांच ब्यूरो (एफ.बी.आई.) के एजैंटों ने कई सिख नेताओं से मुलाकात की और उन्हें चेतावनी दी कि उनकी जान को भी खतरा है। प्रीतपाल सिंह, एक राजनीतिक कार्यकत्र्ता, जो अमरीकी सिख कॉकस समिति के समन्वयक हैं, ने बताया कि निज्जर की हत्या के बाद उनसे और कैलिफोर्निया में 2 अन्य सिख अमरीकियों से एफ.बी.आई. के एजैंटों ने मुलाकात की। कैलिफोर्निया स्थित गैर-लाभकारी समूह ‘इंसाफ’ के सह-निदेशक सुखमन धामी ने बताया कि पूरे अमरीका में सिखों को संभावित खतरों के बारे में पुलिस की चेतावनी मिली है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!