Edited By Pardeep,Updated: 25 Jun, 2025 05:58 AM

ईरान और इज़राइल के बीच जारी सैन्य संघर्ष में मिली युद्धविराम की घोषणा के बाद, मंगलवार को ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन सिंधु के तहत शुरू की गई नागरिकों की निकासी प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से बंद करना शुरू कर दिया ।
नेशनल डेस्कः ईरान और इज़राइल के बीच जारी सैन्य संघर्ष में मिली युद्धविराम की घोषणा के बाद, मंगलवार को ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन सिंधु के तहत शुरू की गई नागरिकों की निकासी प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से बंद करना शुरू कर दिया। इसके तहत नए नाम दर्ज करने हेतु खोले गए रजिस्ट्रेशन डेस्क को भी बंद कर दिया गया है।
स्थिति पर गहरी नजर, आवश्यकतानुसार योजना बदली जाएगी
दूतावास ने अपने X (पूर्व में Twitter) पोस्ट में कहा है कि भारत स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और अगर कोई अप्रत्याशित खतरा उत्पन्न होता है तो वह अपनी रणनीति बदलने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगा ।
ऑपरेशन सिंधु: संख्या और विस्तार
-
ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत पिछले सप्ताह हुई थी, ताकि ईरान और इज़राइल से फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके ।
-
24 जून की रात 12.01 बजे, मशहद से एक फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें 282 भारतीय शामिल थे, जिससे कुल निकाले गए लोगों की संख्या 2,858 हुई ।
-
दूतावास के मंगलवार को निकाले गए 1,100+ नागरिकों के साथ इस संख्या में इज़ाफा हुआ और अब कुल आंकड़ा 3,170 हो गया है ।
दूतावास की सलाह: “जहां हो वहीं रहो, सतर्क रहो”
दूतावास ने फ्लाइट प्लानिंग कर रहे भारतीयों से कहा है कि वे फिलहाल जहां हैं वहीं टिका रहें, और स्थिति पर गहन नजर बनाये रखें।
-
विशेष रूप से मशहद में रह रहे लोगों से कहा गया कि वे सद्र होटल में चले जाएं क्योंकि मिशन के तहत अन्य होटलों के कमरे खाली कराए जा रहे हैं।
-
सद्र होटल में कमरों को 26 जून रात तक अतिरिक्त दो रातों के लिए रिज़र्व भी किया गया है, ताकि नागरिकों को स्थिति स्पष्ट होने तक रुकने का समय मिल सके।
सहायता जारी रखेगी दूतावास
दूतावास ने कहा है कि अगर किसी भारतीय नागरिक को सलाह या मदद की जरूरत हो, तो वे टेलीग्राम चैनल या 24×7 हेल्पलाइन के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं। ये चैनल और हेल्पलाइन “अगले कुछ दिनों तक” उपलब्ध रहेंगी ।