Short Term Relationship: यहां 7 में 10 पुरुषों का 'वन नाइट स्टैंड' क्रेज़ ज्यादा, महिलाओं का आंकड़ा भी हैरान करने वाला...

Edited By Updated: 25 Jun, 2025 04:40 PM

7 out of 10 men have one night stand are women also behind them

21वीं सदी में 'वन नाइट स्टैंड' अब कोई चौंकाने वाली बात नहीं रह गई है। दुनिया के कई देशों में यह बेहद आम हो चुका है और अब भारत में भी इसका चलन कहीं न कहीं बढ़ता ही जा रहा है। 'वन नाइट स्टैंड' का सीधा मतलब है कि सिर्फ शारीरिक सुख के लिए किसी के साथ एक...

नेशनल डेस्क। 21वीं सदी में 'वन नाइट स्टैंड' अब कोई चौंकाने वाली बात नहीं रह गई है। दुनिया के कई देशों में यह बेहद आम हो चुका है और अब भारत में भी इसका चलन कहीं न कहीं बढ़ता ही जा रहा है। 'वन नाइट स्टैंड' का सीधा मतलब है कि सिर्फ शारीरिक सुख के लिए किसी के साथ एक रात के लिए संबंध बनाना जिसमें भावनाओं की कोई जगह नहीं होती है। तो चलिए जानते हैं कि दुनिया में कहाँ पर सबसे ज़्यादा 'वन नाइट स्टैंड' होता है और इसकी क्या स्थिति है।

PunjabKesari

 

भारत में भी महानगरों तक सीमित है 'वन नाइट स्टैंड' का चलन

भारत में 'वन नाइट स्टैंड' का चलन भले ही बढ़ गया हो लेकिन फिलहाल यह महानगरों के खास वर्ग या विशेष विचारों वाले लोगों तक ही सीमित है। यह अभी भी एक ऐसा विषय है जिस पर खुले तौर पर ज़्यादा चर्चा नहीं होती।

PunjabKesari

अमेरिका में 'वन नाइट स्टैंड' का सबसे ज़्यादा क्रेज़

मीडिया रिपोर्ट्स और मौजूदा जानकारी के अनुसार दुनिया में सबसे ज़्यादा 'वन नाइट स्टैंड' अमेरिका में देखने को मिलता है। यहाँ के युवा इस कल्चर को खुलकर बढ़ावा दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: यहां दुल्हन की नहीं, दूल्हे की होती है विदाई! भारत के इस समुदाय की अजीबोगरीब शादी का रिवाज जानकर रह जाएंगे दंग

 

आँकड़ों की बात करें तो अमेरिका में करीब 72 प्रतिशत पुरुषों ने 'वन नाइट स्टैंड' को स्वीकार किया है यानी हर 100 में से लगभग 7 पुरुष इसे आजमा चुके हैं। इस लिस्ट में महिलाएँ भी पीछे नहीं हैं, यहाँ करीब 68% महिलाओं में भी 'वन नाइट स्टैंड' का क्रेज़ है और उन्होंने कम से कम एक बार इसका अनुभव किया है।

PunjabKesari

अमेरिका में लोग अक्सर क्लब, पार्टियों और डेटिंग एप्स के जरिए 'वन नाइट स्टैंड' को अंजाम देते हैं। यहाँ इसे कोई बड़ा सामाजिक मुद्दा नहीं माना जाता है और यह काफी हद तक व्यक्तिगत पसंद का विषय बन चुका है। खबरों की मानें तो अमेरिका में 42 प्रतिशत 'वन नाइट स्टैंड' छुट्टियों के दौरान होते हैं। अमेरिका के अलावा नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों में भी यह चलन काफी आम है।

यह चलन आधुनिक समाज में रिश्तों की बदलती परिभाषा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के नए आयामों को दर्शाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!