Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Jun, 2025 07:33 PM

मंगलवार रात राजस्थान के जैसलमेर और जालोर जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।
नेशनल डेस्क: मंगलवार रात राजस्थान के जैसलमेर और जालोर जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में हुई। एक नवविवाहित जोड़ा अपने परिवार के साथ शादी समारोह के बाद कार से लौट रहा था। रात करीब 12 बजे उनकी कार को बासनपीर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दूल्हे लीलाराम (35), उसकी बहन मूली देवी (35) और 9 महीने का बच्चा हितेश की मौत हो गई। दुल्हन बसंती (31), पुखराज (36), अशोक कुमार (27) और हेमलता (24) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जोधपुर इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
दूसरी दुर्घटना जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में चारली गांव के पास हुई। देर रात एक स्टेट हाईवे पर एक आवारा सांड के अचानक आ जाने से जीप और एसयूवी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। मरने वालों में पूरन सिंह (46), जगदीश सिंह (38), रखमा देवी (38) और शारदा मेघवाल शामिल हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग उसमें फंस गए। दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे। घायलों का इलाज सुमेरपुर और आहोर के अस्पतालों में चल रहा है। स्थानीय लोगों और राहतकर्मियों को घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और पीड़ितों के परिजन सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।